India vs Pakistan Asia Cup : अर्धशतक बनाने के बाद दोनो ओपनर आउट
एशिया कप के सुपर4 में आज भारत और पाकिस्तान का मैच चल चल रहा है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए खतरनाक बल्लेबाजी की और दोनो ही बल्लेबाजी ने तेजी से अपने अपने अर्धशतक पूरे किए साथ ही भारत का स्कोर मात्र 15 ओवर में ही 115 रन तक पहुंच गया था।
लेकिन ठीक उसके बाद पहले शादाब के गेंद पर रोहित बड़ा शीट खेलने के चक्कर में फहीम को कैच थमा बैठे वहीं कुछ देर बार आघा सलमान की गेंद में सुभमन गिल ही आउट हो गए और अचानक से मजबूत दिख रही भारत की टीम अब मुसीबत में लग रही है। अभी क्रीज में भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल टिके हुए हैं और भारत का स्कोर 19 ओवर में 130 पर 2 विकेट है।
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो की पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पाकिस्तान ने अभी तक इस मैच में भी खराब फील्डिंग की है और दो मौके छोड़ दिए हैं। भारत के लिए ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और सुभमन गिल ने शानदार और ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया।
स्कोरगति को तेज रखने के लिए रोहित शर्मा ने शादाब खान ने हवाई शीट खेला और फहीम अशरफ ने बेहतरीन एक पकड़कर रोहित को आउट कर दिया जिसके तुरंत बाद सुभमन गिल भी आउट हो गए।
Pardeep Narwaal Biography In Hindi । परदीप नरवाल का जीवन परिचय
अब भारत को बड़ा स्कोर बनाने के लिए कोहली और राहुल में से किसी एक को लंबे समय तक क्रीज पर टिकना होगा और टीम का स्कोर 300 के पार ले जाना होगा।
Anshul Jubli ” King Of Lions ” Biography in Hindi | अंशुल जुबली का जीवन परिचय