Pardeep Narwal Biography In Hindi । परदीप नरवाल का जीवन परिचय

आज हम आपको परदीप नरवाल का जीवन परिचय Pardeep Narwal Biography in Hindi के बारे में जानकारी देंगे।
परदीप नरवाल का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के रिंधना गांव में 16 फरवरी 1997 को हुआ था।

परदीप नरवाल की जानकारी (Pardeep Narwal Information)

नाम (Name)परदीप नरवाल
दूसरा नाम (Nick Name)Record Breaker , Dubki King
रोल(Role)रेडर
जन्म(Birth)16 फरवरी 1997
आयु(Age)26
गृहनगर(Hometown)रिंधाना
पसंदीदा खेल(Favourite Sports)कबड्डी
पसंदीदा खिलाड़ी(Favourite Players)कुलदीप नरवाल
लंबाई(Height)178 सेंटीमीटर
वजन(Weight)80 किलो
धर्म(Religion)हिंदू

परदीप नरवाल की कबड्डी की शुरुआत(Starting of Pardeep Narwal Kabaddi Journey)

pardeep narwaal
pardeep narwal with his uncle

परदीप नरवाल का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के रिंधना गांव में 16 फरवरी 1997 को हुआ था। परदीप नरवाल के गांव में सबसे ज्यादा कबड्डी खेला जाता है और उनके गांव से बहुत बड़े खिलाड़ी निकले हैं। उनके गांव से पहले भी जोगिंदर नरवाल ,संदीप नरवाल और कुलदीप जैसे खिलाड़ी निकले हैं। परदीप नरवाल के चाचा भी कबड्डी खेलते हैं इसलिए उन्होंने भी कबड्डी खेलना शुरू किया और इसके साथ उनके कोच नीरज नरवाल ने उन्हें ट्रेन करना शुरू किया।

परदीप नरवाल डेब्यू (Pardeep Narwal Debut in PKL)

परदीप नरवाल अपने कोच नीरज नरवाल के साथ ट्रेनिंग करते रहे और उसके बाद मशाल स्पोर्ट्स ने प्रो कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत की और बहुत बड़े बड़े खिलाड़ी इसमें खेले,हालाकि परदीप नरवाल पहला सीजन नहीं खेले। भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच में से एक रणधीर सिंह सेहरवात परदीप नरवाल को पहली बार प्रो कबड्डी में लेकर आए और उन्होंने बेंगलुरु बुल्स के लिए 7 से 8 मैच खेले।

परदीप नरवाल की स्टार बनने की कहानी(Pardeep Narwal Record Breaker Journey)

इसके बाद मनप्रीत सिंह उन्हें पटना लाए और मात्र 50000 रुपए में परदीप को साइन किया गया था,मनप्रीत सिंह ने परदीप को बड़ा खिलाड़ी बनाने का वायदा किया था।उसके बाद परदीप नरवाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे खुश होकर पटना पाइरेट्स के मालिक ने उन्हें 10 लाख रुपए दिए थे।

pardeep narwaal
pardeep narwal


परदीप नरवाल पटना पाइरेट्स में आने के बाद एक स्टार बन गए ,उन्होंने लगातार अपनी टीम को जिताया और अपनी डुबकी से सभी को चौंकाया और परदीप नरवाल को लागतार तीन सीजन तक कोई नहीं रोक पाया और उन्होंने अपनी टीम को लागतार तीन बार टाइटल जिताया। इसके साथ ही परदीप नरवाल 1000 रेड प्वाइंट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।


इसके बाद परदीप नरवाल पहली बार ऑक्शन में गए और ऑक्शन में यूपी योद्धा ने उनके लिए रिकॉर्ड 1करोड़ 65 लाख की बोली लगाई और वो अब यूपी योद्धा के लिए खेलते हैं ,बीच में चोट के कारण सीजन 6-7 में परदीप का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन अब वो दुबारा से बेहतरीन लय के साथ खेल रहे हैं।

प्रो कबड्डी के सभी सीजन में परदीप का प्रदर्शन (Pardeep Narwal Pro Kabaddi All Seasons Journey)

SeasonMatch PlayedRaid PointsSuper 10Super Raid
Pro Kabaddi League 26901
Pro Kabaddi League 316121510
Pro Kabaddi League 41613353
Pro Kabaddi League 5263691918
Pro Kabaddi League 621233156
Pro Kabaddi League 7223041514
Pro Kabaddi League 824188912
Pro Kabaddi League 922220119

Pro Kabaddi League 2

प्रो कबड्डी सीजन 2 में परदीप पहली बार खेले , परदीप ने बेंगलुरु बुल्स के लिए 6 मैच खेले जिसमे वो सिर्फ 9 रेड पॉइंट्स ले पाए।

Pro Kabaddi League 3

प्रो कबड्डी सीजन 3 में परदीप को पटना पाइरेट्स ने खरीदा और मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में परदीप में कमाल का खेल दिखाया और अपनी टीम को फाइनल भी जिताया ,इसके बाद परदीप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Pro Kabaddi League 4

प्रो कबड्डी सीजन 4 में परदीप ने फिर से पटना को चैंपियन बनाया और अपनी डुबकी से सबको चौका दिया। परदीप को रोकना लगभग असम्भव लग रहा था और उन्होंने इस सीजन में अपना काफी नाम बनाया।

Pro Kabaddi League 5

प्रो कबड्डी सीजन 5 में परदीप ने अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ पटना पाइरेट्स की टीम को लागतार तीसरी बार भी चैंपियन बना दिया और इस सीजन में परदीप ने रिकॉर्ड 369 प्वाइंट बनाए। इस सीजन में कोई भी टीम परदीप के तूफान को रोक नहीं पाई और इस सीजन में परदीप ने अपनी डुबकी से धमाल मचा दिया।

pardeep narwaal
pardeep narwal

Pro Kabaddi League 6

प्रो कबड्डी सीजन 6 में परदीप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी टीम में उनकी डुबकी को रोकने में कुछ हद तक सफल रही जिसके कारण इस बार वो अपनी टीम को नहीं जीता पाए

Pro Kabaddi League 7

प्रो कबड्डी सीजन 7 में परदीप ने अपना पुराना फॉर्म वापस दिखाया और 300 से भी ज्यादा रेड पॉइंट्स लिए लेकिन पवन सेहरावत ने उनसे भी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को वो सीजन जीता दिया

Pro Kabaddi League 8

प्रो कबड्डी सीजन 8 में परदीप पहली बार ऑक्शन में आए और पटना पाइरेट्स का साथ छोड़ दिया, परदीप को ऑक्शन में यूपी योद्धा की टीम ने 1करोड़ 65 लाख में खरीदा ,लेकिन इस सीजन में चोट के कारण वो उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उनकी टीम सिर्फ प्लेऑफ तक पहुंची।

Pro Kabaddi League 9

प्रो कबड्डी सीजन 9 में परदीप में पूरी तरह से फिट होकर वापसी की और काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें किसी दूसरे रेडर का साथ नहीं मिला और डिफेंस की गलतियों के चलते वो इस बार भी केवल प्लेऑफ तक ही पहुंचे।

परदीप नरवाल की शादी(Pardeep Narwal Marriage and Kids )

pardeep narwaal
pardeep narwal with his wife

परदीप नरवाल की शादी 9 नवंबर 2019 में स्वाति बेनीवाल के साथ हुई थी। परदीप नरवाल एक बहुत ही सीधे इंसान है और ये अपने से हर बड़े भी बहुत इज्जत करते हैं। वहीं जून 2021 में परदीप नरवाल और स्वाति बेनीवाल को एक बेटा हुआ जिसका नाम गर्वित नरवाल है।

परदीप नरवाल की उपलब्धियां(Pardeep Narwal Achievements)

  • वीवो प्रो कबड्डी चैंपियन (2015,2016,2017)
  • कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता (2016)
  • एशियन कबड्डी चैंपियनशिप विजेता (2017)
  • कबड्डी मास्टर्स कप विजेता दुबई(2018)
  • प्रो कबड्डी MVP (2016,2017)
  • बेस्ट रेडर अवार्ड प्रो कबड्डी(2017,2018)
  • प्रो कबड्डी सीजन 6 में सबसे ज्यादा सुपर रेड
  • एक रेड में सबसे ज्यादा 6 टच पॉइंट्स
  • प्रो कबड्डी 1500 रेड पॉइंट्स बनाने वाला पहला खिलाड़ी

Pardeep Narwal Overall Record

  • Match Played -153
  • Total Points – 1577
  • Total Raids -2639
  • Raid Points -1568
  • Super Raid -73
  • Super 10s -79
  • Average Raid Points/Match -10.25

परदीप नरवाल से जुड़े तथ्य (Pardeep Narwal Facts)

  • परदीप को उनके चाचा रविंद्र नरवाल ने कबड्डी खेलना शुरू करवाया था
  • 12 साल की उम्र में अपने कोच नरेश नरवाल के साथ उन्होंने कबड्डी के दाव सीखे
  • परदीप नरवाल को डुबकी किंग कहा जाता है
  • परदीप नरवाल को रिकॉर्ड ब्रेकर भी कहा जाता है
  • मात्र 19 साल की उम्र में परदीप सबसे कम उम्र के भारतीय कबड्डी खिलाड़ी बने थे
  • परदीप नरवाल को रणधीर सिंह सेहरावत प्रो कबड्डी में ले थे
  • मनप्रीत सिंह ने परदीप को मात्र 50000 रुपए में पटना पाइरेट्स के लिए साइन किया था लेकिन पटना के मालिक ने परदीप के प्रदर्शन से खुश होकर उन्हें 10 लाख का चेक दिया था
  • परदीप सबसे तेज 1000 और 1500 रेड पॉइंट्स बनाने वाले रेडर हैं

Anshul Jubli ” King Of Lions ” Biography in Hindi | अंशुल जुबली का जीवन परिचयhttps://khelsansaar.com/king-of-lions-anshul-jubli-biography-in-hindi/

8 thoughts on “Pardeep Narwal Biography In Hindi । परदीप नरवाल का जीवन परिचय”

Leave a Comment