Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Best SWOT Analysis


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की फैंस के द्वारा सबसे ज्यादा चाहने वाली टीमों में से एक है ,आइए जानते हैं Royal Challengers Bangalore IPL 2023 SWOT Analysis

विराट कोहली की आरसीबी अभी तक एक बार भी आईपीएल नही जीई है लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है , आरसीबी की टीम इस बार भी अच्छी लग रही है लेकिन क्या अब आरसीबी अपने पुराने दुर्भाग्य को छोड़ कर यहां जीत सकती है या नही ये देखने वाली बात होगी।

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Retained Players

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार की ऑक्शन में काफी अच्छी तरह से टीम बनाई है इन्होंने अपनी पूरी कोर टीम को रिटेन किया था और किसी भी बड़े खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया था आइए जानते हैं की आरसीबी ने किस किसे रिटेन किया था।

PlayerRole
Virat KohliBatsman
Glenn MaxwellAll-Rounder
Mohammad SirajBowler
Faf Du PlessisBatsman
Harshal PatelBowler
Wanindu HasarangaBowler
Dinesh KarthikBatsman/Wicket-keeper
Shahbaz AhemadAll-Rounder
Anuj RawatBatsman/Wicket-keeper
Akash DeepBowler
Josh HazlewoodBowler
Mahipal LomrorAll-Rounder
Finn AllenBatsman/Wicket-keeper
Suyash PrabhudessaiBatsman
Karn SharmaBatsman
Siddharth KaulBatsman
David WilleyBowler
Royal Challengers Bangalore IPL 2023

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Released Players

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगभग अपनी पूरी टीम को रिटेन किया था लेकिन कुछ खिलाड़ी जिन्होंने बिल्कुल भी योगदान नहीं दिया था उन्हे रिलीज कर दिया था , आइए जानते हैं ऑक्शन से पहले आरसीबी के द्वारा किए गए रिलीज किए हुए।

PlayerRole
Jason BehrendorffBowler
Aneeshwar GautamAll-Rounder
Chama MilindBowler
Luvnith SisodiaBatsman/Wicket-keeper
Sherfane RutherfordBatsman
Royal Challengers Bangalore IPL 2023
Virat Kohli
Virat Kohli

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 New Players

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुछ अच्छे और नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है आइए जानते हैं IPL 2023 के लिए इनके नए खिलाड़ियों के बारे में।

PlayerRoleAuction PriceNation
Reece TopleyBowlerINR 1.90 croresEngland
Will JacksAllrounderINR 3.20 croresEngland
Himanshu SharmaBowlerINR 20 LakhsIndia
Manoj BhandageAllrounderINR 20 LakhsIndia
Rajan KumarBowlerINR 70 LakhsIndia
Avinash SinghBowlerINR 60 LakhsIndia
R Sonu YadavAllrounderINR 20 LakhsIndia
Royal Challengers Bangalore IPL 2023

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Playing 11

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन पिछली बार की तरह ही लग रही है इसमें कोई बदलाव करना उनके लिए काफी मुश्किल होगा , टीम विल जैक्स और फिन एलेन को फिट करना काफी ज्यादा मुश्किल होगा क्योंकि इनके पास डू प्लेसिस ,मैक्सवेल , हसरंगा और हेजलवुड के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ी हैं।

वहीं बात करे अगर बैटिंग ऑर्डर की तो ओपनिंग टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और पूर्व आरसीबी कप्तान विराट कोहली आएंगे , उनके बाद रजत पाटीदार , ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक मिडिल ऑर्डर संभालेंगे।वहीं महिपाल लॉमरोर या सूरज प्रभुदेसाई में से कोई एक सहज अहमद और वानिंदु हसरंगा के साथ लोअर मिडिल ऑर्डर में दिखाई देंगे।

अगर गेंदबाजी की बात करें तो आरसीबी की कमान मोहम्मद सिराज संभालेंगे ,मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए लांबेसमय से अच्छी फार्म चल रहे हैं और ये रोक लिए काफ़ी अच्छी बात है। डेथ स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल और अपनी सटीक लाइन से गेंदबाजी करने वाले हेजलवुड सिराज का साथ देते हुए दिखाई देंगे।

  1. फाफ डू प्लेसिस
  2. विराट कोहली
  3. रजत पाटीदार
  4. ग्लेन मैक्सवेल
  5. दिनेश कार्तिक
  6. महिपाल लॉमरोर
  7. शाहबाज अहमद
  8. वानिन्दु हसरंगा
  9. हर्षल पटेल
  10. मोहम्मद सिराज
  11. जोश हेजलवुड

Also Read : Mumbai Indians IPL 2023 Best SWOT Analysis


Royal Challengers Bangalore IPL 2023 SWOT Analysis

आइए जानते हैं फैंस फेवरेट और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का SWOT एनालिसिस।

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Strength

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत उनका टॉप ऑर्डर है , उनके पास ऊपरी क्रम में काफी अच्छे बल्लेबाज हैं जो को अपने दम पर ही टीम को मैच जीता सकते हैं। आरसीबी के पास अपने टॉप ऑर्डर में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे शानदार बल्लेबाज हैं , वहीं इस बार उन्होंने ताबड़तोड़ ऑलराउंडर विल जैक्स को भी टीम में लिया है और वो टीम के लिए एक तुरूप का इक्का बन सकते हैं।

Also Read :Chennai Super Kings IPL 2023 SWOT Analysis

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Weakness

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार पहले से ज्यादा कमजोर लग रही है, हालाकि आरसीबी ने ऑक्शन में कुछ अच्छे नए खिलाड़ियों को लेकर अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास किया है। आरसीबी का लोअर बैटिंग ऑर्डर इस बार कमजोर लग रहा है , इनके विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अभी भी चोट से रिकवर कर रहे हैं , वही दिनेश कार्तिक लंबे समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं।

वहीं बात करे अगर गेंदबाजी की तो ये मोहम्मद सिराज और वानिंदू हसरांगा के ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर रहेंगे। इन दोनो के अलावा हर्षल पटेल , केस हेजलवुड और सिद्धार्थ कॉल लंबे समय से अपनी अपनी टीमों से बहरचल रहे हैं। आरसीबी को एक बार फिर डेथ ओवर्स में रन रोकने में काफी कुश्किलो का सामना करना पड़ेगा।

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Opportunity

इस बार ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी के चोटिल होने पर आरसीबी खेलती सारेयुवा खिलाड़ियों के पास मौका है वो उनकी जगह लेकर टीम को अच्छा योगदान दें। इनकी जगह विल जैक्स को मौका दिया जा सकता है।

फिन एलेन को भी आईप्ल्म अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा सकता है ,वहीं अगर मैक्सवेल खेलते हैं तब महिपाल लाॅमरोर और सिराज प्रभुदेशाई जैसे युवा बल्लेबाजो के ऊपर 6 नंबर कर आकर टीम के टोटल को अच्छा बूस्ट देने की जिम्मेदारी होगी।

Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Threats

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन तो ठीक लग रही है लेकिन इनके पास बैकअप खिलाड़ी नहीं है , अगर हरसंगा , हैक्सलवुड जैसे खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो इनके लिए ये सीजन काफी ज्यादा खराब जा सकता है।वहीं लोअर ऑर्डर में दिनेश कार्तिक , महिपाल लॉमरोर और शाहबाज अहमद के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

FAQ’s

Leave a Comment

जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जानिए सीएसके बनाम आरसीबी की बेस्ट Dream 11 टीम जानिए सीएसके के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11
जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जानिए सीएसके बनाम आरसीबी की बेस्ट Dream 11 टीम जानिए सीएसके के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11