Pakistan vs Bangladesh Asia Cup Super 4 Best Fanatasy Picks ,Playing 11 and Pitch Report


आज हम आपको कल होने वाले मैच Pakistan vs Bangladesh Asia Cup Super 4 Best Fanatasy Picks ,Playing 11 and Pitch Report
कल से एशिया कप के सुपर 4 के मैच शुरू होने वाले हैं और सुपर 4 के लिए भारत ,पाकिस्तान ,श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है वहीं नेपाल और अफगानिस्तान अब एशिया कप से बाहर हो चुके हैं।कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 का पहला मैच है और वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एशिया कप बहुत ज्यादा जरूरी है ,हाल ही में देखा जाए तो पाकिस्तान टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और उन्हे रोकना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है , वहीं बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को आखरी मैच में हरा कर यहां पर आ रही है।

Pakistan vs Bangladesh Asia Cup Pitch Report

बात करी जाए अगर पिच की तो ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है , यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी उछाल है लेकिन काफी लंबे समय से पाकिस्तान की पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाती है इसलिए यहां पर टॉस जीतना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा।

Pakistan vs Bangladesh Asia Cup Playing 11

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम अपनी विजेता टीम के लाइनअप को नही छोड़ना चाहेगी इसलिए वो हमे बिना किसी बदलाव के साथ दिखेगी।
प्लेइंग 11– फखर जमान ,इमाम उल हक , बाबर आजम , मोहम्मद रिजवान , आघा सलमान , इफ्तेकार अहमद , शादाब खान , मोहम्मद नवाज , शाहीन अफरीदी , नसीम शाह , हैरिस रऊफ।

बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम अपने आखरी मैच में अफगानिस्तान को हराकर यहां पर आई है और अपनी उसी टीम के साथ उतरेगी और ये मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहेगा।
प्लेइंग 11 – मोहम्मद नईम , शांतो , शाकिब अल हसन , टी हृदोय , शमीम होसेन , मुस्तफिजुर रहीम , आफिफ होसैन , मेंहदी हसन मिराज , तस्कीन अहमद , शोरीफुल इस्लाम , हसन महमूद।

Pardeep Narwaal Biography In Hindi । परदीप नरवाल का जीवन परिचय

Pakistan vs Bangladesh Asia Cup Fantasy Team

विकेटकीपर

मोहम्मद रिजवान – रिजवान एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं इस लिए आप इन्हे अपनी टीम में जरूर लीजिए।

बैट्समैन

बाबर आजम – बाबर आजम इस समय वनडे में सबसे अच्छे बल्लेबाजों ने से एक है और लगातार रन बना रहे हैं इसलिए इनको आप अपनी टीम में ले सकते हैं
शान्तो – ये बांग्लादेश के लिए एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आखरी मैच में शतक जड़ के आ रहे हैं ,इसलिए इन्हे अपनी टीम में जरूर लीजिए।
फखर जमान -पाकिस्तान के ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज को आप अपनी टीम का वाइस कप्तान भी बना सकते हैं , ये अकेले ही मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।
मेहंदी हसन मिराज – ये एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं ,पिछले कुछ समय से अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और आखरी मैच में शतक जड़ कर आ रहे हैं ,इसलिए आप इन्हे भी टीम में ले सकते हैं।

ऑलराउंडर

शाकिब अल हसन – ये विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है और इन्हें आप अपना कप्तान भी बना सकते हैं।
शादाब खान – पाकिस्तान के लिए लंबे समय से ये अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं इसलिए आप इन्हे भी अपनी टीम में जरूर लीजिए।
मोहम्मद नवाज – आप जितने ज्यादा ऑलराउंडर लेंगे उतना ही आपको फायदा होगा ,इसलिए आप मोहम्मद नवाज को भी अपनी टीम में लीजिए।

गेंदबाज

शाहीन अफरीदी – ये पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है ,आखरी मैच में इन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था इसलिए इन्हे आप टीम में शामिल कीजिए।
तस्कीन अहमद – ये बांग्लादेश के स्ट्राइक गेंदबाज हैं और अपने एक्शन के चलते थोड़े खतरनाक रहते हैं ,इसलिए आप इन्हे भी अपनी टीम में ले सकते हैं।
हैरिस रऊफ -ये शाहीन का साथ बखूबी निभाते हैं और मिडिल आवर्स में विरोधी टीम के विकेट निकलने के साथ साथ रन गति को बढ़ने नहीं देते।

Leave a Comment