Jaipur Pink Panthers Full Squad for PKL 2023 | जानिए जयपुर पिंक पैंथर्स पूरा स्क्वॉड

प्रो कबड्डी की ऑक्शन अब खत्म हो चुकी है और सभी टीमों ने खिलाड़ी ले लिए हैं तो आइए जानते हैं Jaipur Pink Panthers Full Squad for PKL 2023 | जानिए जयपुर पिंक पैंथर्स पूरा स्क्वॉड

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम शुरुआत से प्रो कबड्डी में खेल रही है ,जयपुर की टीम ने प्रो कबड्डी का पहला सीजन जीत था लेकिन उसके बाद इनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा खराब रहा है इन्होंने अब तक 9 सीजन में केवल 3 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया ,हालाकि इन्होंने 2 बार टाइटल भी जीता है।जयपुर के कोच इस बार भी संजीव बालियान हैं जिन्होंने पिछले सीजन इस टीम को जिताया था और टीम भी लगभग वही है।

Players Bought : Jaipur Pink Panthers

NameRole
राहुल चौधरीरेडर
नवनीतरेडर
लकी शर्माराइट कॉर्नर
लवीशराइट कवर
शशांक बीरेडर
आमिर हुसैनरेडर
सुमितलेफ्ट कॉर्नर
Jaipur Pink Panthers
Jaipur Pink Panthers
Jaipur Pink Panthers

Also Read : Anshul Jubli Kings of lion Full Biography in hindi

Retained Players : Jaipur Pink Panthers

NameRole
अर्जुन देशवालरेडर
सुनील कुमारराइट कवर
वी अजीत कुमाररेडर
साहुल कुमारराइट कॉर्नर
रेजा मीरबाघेरीलेफ्ट कवर
भवानी राजपूतरेडर
अंकुश राठीलेफ्ट कॉर्नर
आशीषलेफ्ट कॉर्नर
अभिषेक केएसलेफ्ट कवर
देवांकरेडर
अभिजीत मलिकरेडर
अभिमन्यु रघुवंशीरेडर
Jaipur Pink Panthers

Starting 7 of Jaipur Pink Panthers

  • अर्जुन देशवाल- रेडर
  • वी अजीत कुमार – रेडर
  • राहुल चौधरी- रेडर
  • सुनील कुमार – राइट कवर
  • रेजा मीरबाधेरी – लेफ्ट कवर
  • साहुल कुमार- राइट कॉर्नर
  • अंकुश – लेफ्ट कॉर्नर

जयपुर के कोच संजीव बालियान जी ने इस बार अपनी पूरी टीम को रिटेन किया है और ऑक्शन में से भी राहुल चौधरी,लकी और बंटी को वापस लेकर आए हैं , इस बार भी इनकी टीम लगभग वही है और ये तीसरी बार टाइटल उठाकर पटना का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे

  • Auqib Dar Biography In Hindi

    Auqib Dar Biography In Hindi

    जम्मू कश्मीर के Auqib Dar को IPL Auction में दिल्ली कैपिटल की टीम ने 8.40 करोड़ में खरीदकर सनसनी मचा दी है। Auqib Dar Early Life Auqib Dar का जन्म कश्मीर के बारामुला में 4 नवंबर 1996 को हुआ था। आकिब पहले एक डॉक्टर बनना चाहेंगे थे ये उनके पिता का सपना था लेकिन उनके…

  • Kartik Sharma Biography in Hindi

    Kartik Sharma Biography in Hindi

    Kartik Sharma को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 में 12.20 करोड़ में खरीदा Early Life of Kartik Sharma (Kartik Sharma) कार्तिक शर्मा का जन्म राजस्थान के भरतपुर में 26 अप्रैल 2026 को हुआ था। कार्तिक शर्मा के पिता भी क्रिकेट खेलते थे लेकिन आर्थिक स्थिति और चित के कारण वो क्रिकेट खेलने का अपना…

  • IPL 2026 Auction : Uncapped खिलाड़ियों ने मचाई धूम

    IPL 2026 Auction : Uncapped खिलाड़ियों ने मचाई धूम

    कल IPL 2026 Auction हुई इस ऑक्शन में सभी को चौंकाते हुए टीमों ने भारतीय युवा खिलाड़ियों में दाव लगाया है , आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में Prashant Veer प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के एक युवा और बेहतरीन लेफ्ट आर्म ऑलरकुंडर हैं उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अपना लोहा मनवाया…

Leave a Comment

जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जानिए सीएसके बनाम आरसीबी की बेस्ट Dream 11 टीम जानिए सीएसके के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11
जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जानिए सीएसके बनाम आरसीबी की बेस्ट Dream 11 टीम जानिए सीएसके के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11