कल IPL 2026 Auction हुई इस ऑक्शन में सभी को चौंकाते हुए टीमों ने भारतीय युवा खिलाड़ियों में दाव लगाया है , आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में
Prashant Veer

प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के एक युवा और बेहतरीन लेफ्ट आर्म ऑलरकुंडर हैं उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अपना लोहा मनवाया है इन्होंने हाल ही में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उत्तर प्रदेश के किए बेहतरीन प्रदर्शन किया है इन्होंने UP T20 League में 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की वही मुश्ताक अली ट्रॉफी में और भी बढ़िया 166 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की , चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इन्हें जडेजा के स्थान ले लिया है ।\
Also See : Prashant Veer Biography In Hindi
Kartik sharma
कार्तिक शर्मा राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं इन्हें भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.40 करियर की बड़ी राशि में खरीदा है , कार्तिक ने रणजी और विजय हजारे दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन करने दिखाया हुआ है , कार्तिक ने विजय हजारे ट्रॉफी में 120 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो 162 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 350 रन बना चुके हैं
Auqib Nabi
औक़िब नबी जम्मू कश्मीर के तेज तर्रार गेंदबाज हैं इन्होंने लम्बे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है , ऑकीब ने रणजी के इस सीजन में 13 की बेहतरीन औसत से 29 विकेट लिए हैं , इन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 15 विकेट किए हैं , इनकी नई गेंद से अच्छी पेस के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता के कारण ही इनको दिल्ली कैपिटल की टीम ने 8.20 करोड़ में खरीद है
Mangesh Yadav
मंगेश यादव एक बेहतरीन बांए हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं , मंगेश मध्य प्रदेश की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और इन्होंने भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है इसीलिए इनको आरसीबी की टीम ने 5.20 करोड़ दे कर अपनी टीम में शामिल किया है।
Ashok Sharma
अशोक शर्मा राजस्थान के तेज गेंदबाज हैं इस साल इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में सनसनी मचा रखी है अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इन्होंने सबका मन मोह किया है, अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन्होंने 20 विकेट किए हैं , इनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन के दम कर गुजरात टाइटंस की टीम ने इन्हें 90 लाख में खरीदा है
1 thought on “IPL 2026 Auction : Uncapped खिलाड़ियों ने मचाई धूम”