Kartik Sharma को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 में 12.20 करोड़ में खरीदा

Early Life of Kartik Sharma
(Kartik Sharma) कार्तिक शर्मा का जन्म राजस्थान के भरतपुर में 26 अप्रैल 2026 को हुआ था। कार्तिक शर्मा के पिता भी क्रिकेट खेलते थे लेकिन आर्थिक स्थिति और चित के कारण वो क्रिकेट खेलने का अपना सपना पूरा नहीं कर सके लेकिन कार्तिक को बचपन से ही इसकी का शौक था और उनके पिता बताते हैं कि वो बचपन से ही घर के फ्रेम क्रिकेट खेल खेल कर तोड़ देते थे।
Kartik Sharma Early Career
कार्तिक ने शुरुआत से ही क्रिकेट खेल था कार्तिक के जीवन में बदलाव आया जब ग्वालियर में हो रहे एक टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल पहुंचाया फाइनल के पहले ही उनके पैसे खत्म हो गया थे जिसकी वजह ने कार्तिक ने एक रात किसी तरह गुजारी और फाइनल जीतने के बाद मिली हुई राशि से वो अपने घर जा सके। कार्तिक को क्रिकेट खिलाने के किए पिता ने अपने खेत वही माता ने अपने गहने तक बेच दिए थे और अब कार्तिक IPL 2026 में सीएसके की तरफ से खेलेंगे।
Also Read – Prashant Veer Biography In Hindi
Kartik Sharma Domestic Career
कार्तिक शर्मा डोमेस्टिक सर्किट में राजस्थान की तरफ से खेलते हैं और कम समय में उन्होंने अपना काफी नाम बनाया है , अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें पहले सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन उनके पिताजी ने उनकी ट्रेनिंग लगातार जारी रखी और फिर उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।
कार्तिक शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में ही उत्तराखंड के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था और तभी से वो राजस्थान के किए लगातार रन बना रहे हैं। पिछले साल विजय हजारे में कार्तिक ने राजस्थान की तरफ़ से सबसे ज्यादा 8 पारी में 442 रन बनाए थे वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ने उन्होंने खेले दो सीजन में 162 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं , इनके इसी काबिलियत को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें 14.20 करोड़ में खरीदा है ।ऑक्शन के बाद जब कार्तिक अपने घर गए वहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
kartik sharma cricketer age
19
kartik sharma cricketer birth place
Bharatpur , Rajasthan
kartik sharma cricketer father
Manoj Sharma
1 thought on “Kartik Sharma Biography in Hindi”