
जम्मू कश्मीर के Auqib Dar को IPL Auction में दिल्ली कैपिटल की टीम ने 8.40 करोड़ में खरीदकर सनसनी मचा दी है।
Auqib Dar Early Life
Auqib Dar का जन्म कश्मीर के बारामुला में 4 नवंबर 1996 को हुआ था। आकिब पहले एक डॉक्टर बनना चाहेंगे थे ये उनके पिता का सपना था लेकिन उनके जीवन ने एक नया मोड ले लिया और वे क्रिकेटर बने , आकिब ने पहले लोकल क्रिकेट खेल वहां से वो BCC रेड के किए खेल और उसके बाद उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला।
Auqib Dar Domestic Career
आकिब का डोमेस्टिक करियर काफी बेहतरीन रहा है इन्होंने अपने डेब्यू 2020 में किया इसके बड़ा उन्हें कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में तीन विकेट झटके हालांकि उन्होंने दूसरी इनिंग ने कोई विकेट नहीं लिया उस सीजन में आकिब ने मात्र 7 मैच में 18.50 की बेहतरीन औसत से 24 विकेट किए इनमें दो पंजे भी थे।

इसके बाद दो सीजन तक वो जम्मू के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई दिए। लेकिन उसके बाद खेले एक सीजन ने उनका करियर बदल दिया , पिछले सीजन में आकिब ने 13 के बेहतरीन औसत के साथ 49 विकेट लिए । इसके बाद इन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदान किया । आकिब मात्र तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हैट्रिक ली है।
आकिब के इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इस बार IPL ऑक्शन में इनको दिल्ली कैलिटल्स ने 8 करोड़ ने खरीदा
Also Read : Prashant Veer Biography In Hindi
Also Read : Kartik Sharma Biography in Hindi
Auqib Dar Full Name
Auqib nabi dar
Auqib Dar Height
1.6 m
Who is Auqib Dar?
Auqib Dar is an Indian fast bowler from Jammu & Kashmir who plays domestic cricket and was bought by Delhi Capitals in the IPL Auction for a huge price due to his impressive performances.
How much did Delhi Capitals buy Auqib Dar for in the IPL Auction?
Delhi Capitals bought Auqib Dar for ₹8.40 crore in the IPL Auction, making him one of the most expensive uncapped players from Jammu & Kashmir.
Where was Auqib Dar born?
Auqib Dar was born on 4 November 1996 in Baramulla, Kashmir.