WPL 2023 : All Teams Full Squad

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम आपको हाल ही में हुई WPL 2023 Auction के बाद हर टीम का पूरा स्क्वाड बताएंगे।

WPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

WPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस ऑक्शन में बेहतरीन रणनीति अपनाई और शुरुआत से ही ये ऑक्शन में काफी एक्टिव दिखे , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मांधना और एलिस पेरी जैसे स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है ।रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस ऑक्शन में करीब 11.90 करोड़ रुपए खर्च किया और टीम के लिए 18 खिलाड़ी लिए जिसमे से 6 खिलाड़ी विदेशी भी थे , ऑक्शन के बाद आरसीबी की टीम के पास 10 लाख रुपए बचे थे।आरसीबी की बाकी बची हुई टीम किस प्रकार है

Full Squad Of Royal Challengers Banglore

WPL 2023 : स्मृति मंधाना – INR 3.4 करोड़,सोफी डिवाइन – INR 50 लाख, एलिसे पेरी – INR 1.7 करोड़, रेणुका ठाकुर – INR 1.5 करोड़, रिचा घोष – INR 1.9 करोड़, एरिन बर्न्स – INR 30 लाख, दिशा कसाट – INR 10 लाख, इंद्राणी रॉय- 10 लाख रुपये, श्रेयंका पाटिल- 10 लाख रुपये, कनिका आहूजा- 35 लाख रुपये, आशा शोभना- 10 लाख रुपये, हीथर नाइट- 40 लाख रुपये, डेन वैन नीकेर्क- 30 लाख रुपये, प्रीती बोस- 30 लाख रुपये, पूनम खेमना- 10 लाख रुपये, कोमल जंजाद- 25 लाख रुपये, मेगन शुट्ट- 40 लाख रुपये, सहाना पवार- 10 लाख रुपये

WPL 2023 : मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians)

WPL 2023 : मुंबई इंडियंस IPL की सबसे सफल टीम है अब देखना ये है की क्या मुंबई इंडियंस WPL में भी इतना अच्छा खेलती है या नहीं, मुंबई इंडियंस की टीम ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम में शामिल कर लिया और ये ही उनकी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।मुंबा इंडियंस की टीम ने इस ऑक्शन में पूरे 12 कर रुपए खर्च करके 17 खिलाड़ी लिए जिसमे से 6 विदेशी खिलाड़ी है

Full Squad Of Mumbai Indians

WPL 2023 : हरमनप्रीत कौर- 1.8 करोड़ रुपये, नेट साइवर-ब्रंट- 3.2 करोड़ रुपये, अमेलिया केर- 1 करोड़ रुपये, पूजा वस्त्राकर- 1.9 करोड़ रुपये, यास्तिका भाटिया- 1.5 करोड़ रुपये, हीथर ग्राहम- 30 लाख रुपये, इस्सी वोंग- 30 लाख रुपये अमनजोत कौर- 50 लाख रुपये, धारा गुर्जर- 10 लाख रुपये, सायका इशाक- 10 लाख रुपये, हेले मैथ्यूज- 40 लाख रुपये, क्लो ट्राईऑन- 30 लाख रुपये, हुमैरा काजी- 10 लाख रुपये, प्रियंका बाला- 20 लाख रुपये। सोनम यादव – 10 लाख रुपये, जिनतिमणि कलिता – 10 लाख रुपये, नीलम बिष्ट – 10 लाख रुपये

WPL 2023
WPL 2023

WPL 2023 : गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants)

WPL 2023 : Gujrat giants ने अपनी टीम में मिताली राज जैसे बेहतरीन बैट्समैन को अपने कोचिंग स्टाफ में चुना है और इन्होंने पहले सीजन के लिए एक बेहतरीन टीम बनाई है , गुजरात जायंट्स की तीन ने इस ऑक्शन में 11.95 करोड़ रुपए खर्च करके 18 खिलाड़ी लिए , जिसमे से आइए जानते हैं गुजरात जायंट्स पूरी टीम

Full Squad Of Gujrat Giants

WPL 2023 : ऐश गार्डनर – 3.2 करोड़ रुपये, बेथ मूनी – 2 करोड़ रुपये, सोफिया डंकले – 60 लाख रुपये, एनाबेल सदरलैंड – 70 लाख रुपये, हरलीन देओल – 40 लाख रुपये, डियांड्रा डॉटिन – 60 लाख रुपये, स्नेह राणा – 75 लाख रुपये, एस मेघना – 30 लाख रुपये, जॉर्जिया वेयरहम – 75 लाख रुपये, मानसी जोशी – 30 लाख रुपये, डी हेमलता – 30 लाख रुपये, मोनिका पटेल – 30 लाख रुपये, तनुजा कंवर – 50 लाख रुपये, सुषमा वर्मा – 60 लाख रुपये, हर्ले गाला – 10 लाख रुपये, अश्विनी कुमारी- 35 लाख रुपये, परुणिका सिसोदिया- 10 लाख रुपये, शबनीम शकील- 10 लाख रुपये

WPL 2023 : यूपी वॉरियर्स ( UP Warriors)

WPL 2023 : भारतीय लीग में पहली बार कैरी ग्लोबल नेटवर्क अपनी टीम के साथ आ रहा है , ये विदेशी लीग में अपनी टीमों के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं , यूपी वॉरियर्स की टीम ने भी इस ऑक्शन में पूरे 12 करोड़ रुपए खर्च किए और 18 खिलाड़ी लिए जिसमे से 6 विदेशी खिलाड़ी है। आइए जानते यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम

Full squad Of UP Warriors

WPL 2023 : सोफी एक्लेस्टोन- 1.8 करोड़ रुपये, दीप्ति शर्मा- 2.6 करोड़ रुपये, ताहलिया मैक्ग्रा- 1.4 करोड़ रुपये, शबनम इस्माइल- 1 करोड़ रुपये, एलिसा हीली- 70 लाख रुपये, अंजलि सरवानी- 55 लाख रुपये, राजेश्वरी गायकवाड़- 40 लाख रुपये, श्वेता शेरावत- 40 लाख रुपये, एस यशश्री- 10 लाख रुपये, किरण नवगिरे- 30 लाख रुपये, ग्रेस हैरिस- 75 लाख रुपये, देविका वैद्य- 1.4 करोड़ रुपये, लॉरेन बेल- 30 लाख रुपये, लक्ष्मी यादव- 10 लाख रुपये, पारशवी चोपड़ा – 10 लाख रुपये, सिमरन शेख – 10 लाख रुपये

WPL 2023 :दिल्ली कैपिटल ( Delhi Capitals)

WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल की टीम ने ऑक्शन के बाद सबसे ज्यादा पर्स बचाया हुआ है अब देखना ये होगा की क्या ये उन्हे ये कितना फायदा पहुंचाती है। कप्तान के रूप में टीम के पास जेमिमाह रोड्रिग्स है। दिल्ली कैपिटल की टीम ने ऑक्शन के बाद बाद भी 35 लाख रुपए बचाए ।आइए जानते हैं पूरी टीम

Full Squad Of Delhi Capitals

WPL 2023 : जेमिमा रोड्रिग्स- 2.2 करोड़ रुपये, मेग लैनिंग- 1.1 करोड़ रुपये, शैफाली वर्मा- 2 करोड़ रुपये, राधा यादव- 40 लाख रुपये, शिखा पांडे- 60 लाख रुपये, मारिजैन कैप- 1.5 करोड़ रुपये, तीता साधु- 25 लाख रुपये, एलिस कैप्सी- 75 लाख रुपये, तारा नॉरिस- 10 लाख रुपये, लौरा हैरिस- 45 लाख रुपये, जसिया अख्तर- 20 लाख रुपये, मीनू मन्नी- 30 लाख रुपये, तान्या भाटिया- 30 लाख रुपये, पूनम यादव- 30 लाख रुपये, जेस जोनासेन – 50 लाख रुपये, स्नेहा दीप्ति – 30 लाख रुपये, अरुंधति रेड्डी – 30 लाख रुपये, अपर्णा मंडल – 10 लाख रुपये

1 thought on “WPL 2023 : All Teams Full Squad”

Leave a Comment