हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में हम आज आपको Women’s IPL के 5 टीमों के मालिक बताने जा रहे हैं।Women’s IPL इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रहा है। Women’s IPL की टीमों के लिए आज सभी कंपनी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपनी bid aaj सबमिट कर दी है और टीमों के मालिक कुछ इस प्रकार हैं।
- Adani Sportsline Pvt. Ltd
- Indiawin Sports Pvt. Ltd
- Royal Challengers Sports Pvt. Ltd
- JSW GMR Cricket Pvt. Ltd
- Capri Global Holdings Pvt. Ltd
जानिए Women’s IPL के लिए किस टीम ने कौन सा वेन्यू चुना
Team Owners | Venue |
Adani Sportsline Pvt. Ltd | अहमदाबाद |
Indiawin Sports Pvt. Ltd | |
Royal Challengers Sports Pvt. Ltd | बैंगलोर |
JSW GMR Cricket Pvt. Ltd | दिल्ली |
Capri Global Holdings Pvt. Ltd |
जानिए कब से शुरू होगा Women’s IPL ?
BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महिलाओं के इस सपने को साकार किया है ,पहले उन्होंने Women’s T20 challenge नाम से इस लीग को छोटे स्तर पर करारकर देखा था जिसमे केवल तीन ही टीम थी , लेकिन 2023 यानी इस साल से हमे ये लीग मार्च के महीने में शुरू होते हुए दिख रही है और ठीक पुरुषो के IPL से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
जानिए Women’s IPL में कितनी टीम खेलेंगी?
BCCI के अनुसार इस लीग के पहले सीजन में हमे 5 टीम देखने को मिलेंगी और पहले कराए गए Women’s T20 challenge में केवल तीन टीम खेली थी , जिसे अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाकर 5 कर दिया गया है , BCCI 25 जनवरी को उन सभी टीमों का नाम अनाउंस करेगी , इस लीग में टीम खरीदने के लिए लगभग 30 बड़ी कंपनी ने BCCI से संपर्क किया था।
जानिए Women’s IPL में कितने मैच खेले जायेंगे ?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार इस लीग में हमे हर टीम सामने वाली हर टीम के साथ 2 मैच खेलेगी जिसके अनुसार हमे लीग में हमे 20 मैच और प्लेऑफ के 3 मैच मिलाकर हमे कुल 23 मैच देखने को मिलेंगे , पहले हुए चैलेंज में केवल तीन टीमों ने कुल मिलाकर 4 मैच ही खेले थे।
जानिए Women’s IPL में एक टीम में कितने विदेशी खिलाड़ी खेल सकती हैं?
IPL में हमेशा से ही 4 विदेशी खिलाड़ी एक मैच में खेल सकते हैं , लेकिन इस लीग के लिए BCCI ने अपने इस नियम में थोड़ा बदलाव किया है और महिलाओं के IPL के लिए उन्होंने एक मैच में 5 विदेशी खिलाड़ी खिलाने की इजाजत दे दी है जिससे इस लीग में दर्शको का इंटरेस्ट भी काफी ज्यादा बढ़ेगा।
जानिए कब होगी Women’s IPL 2023 की ऑक्शन ?
इस लीग में खेलने से पहले हर टीम को अपनी स्क्वाड में खिलाड़ी लेने के लिए एक ऑक्शन कराई जाती है जो की इस बार हमे 25 जनवरी को देखने को मिल सकती है हालाकि अभी तक ये क्लिक नहीं हुआ है कि ये एक नीलामी होगी या ड्राफ्ट प्रोसेस होगी तो ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड क्या निर्णय लेता है।
जानिए Women’s IPL को आप कहां पर देख सकते हैं ?
इस लीग के मीडिया राइट को मुकेश अंबानी की viacom 18 ने पांच साल के लिए 951 करोड़ में खरीद लिया है , जिसका मतलब आपको इनके ही किसी नेटवर्क में आपको ये लीग देखने को मिलेगी और शायद आपको ये लीग फ्री में JIO Cinema में देखने को मिलेगी जो की दर्शको के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
जानिए कितनी कंपनियों ने जारी किया था Women’s IPL 2023 की टीम के लिए टेंडर?
IPL विश्व की सबसे कामयाब लीग है और हर बड़ी कंपनी और बिजनेसमैन यहां पर अपनी टीम खरीदना चाहते है और पैसा कमाने चाहते हैं , सूत्रों के अनुसार Women’s IPL में टीम खरीदने के लिए लगभग 30 बड़ी कंपनियों ने BCCI से संपर्क किया है।
सूत्रों के अनुसार इंग्लिश प्रीमियर लीग की मशहूर टीम मैनचेस्टर युनाइटेड के मलिक भी इस लीग में अपनी टीम खरीदना चाहते हैं , इन्होंने IPL में भी अपनी टीम खरीदना की इच्छा जताई थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए थे लेकिन इस बार वो टीम लेने का पूरा प्रयास करेंगे।
वहीं भारत की बात करी जाए IPL की 10 टीमों के अलावा Haldiram Group, APL Apollo, Shriram Group, Nilgiri Group और AW Katkuri Group कुछ बड़ी कंपनी है जिन्होंने टीम खरीदने की इच्छा जताई है।Chettinad Cement और JK Cement ने भी BCCI से टीमों के लिए संपर्क किया है ,सीमेंट इंडस्ट्री में से India Cements ने पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को खरीद रखा है।
ILT20 की टीम शारजाह वॉरियर्स के मालिक Capri Globals भी टीम खरीदने के लिए इंटरेस्टेड हैं , Adani की स्पोर्ट फर्म Adani Sportline भी सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात तो ये है कि आईपीएल की टीम दिल्ली के दो मलिक JSW ग्रुप और GMR ग्रुप ने अलग अलग टीम लेने को इच्छा जताई है।इन्होंने पहले भी ऐसा किया है जब दक्षिण अफ्रीका लीग में JSW ने प्रिटोरिया कैपिटल और GMR ने ILT20 में दुबई कैपिटल की टीम खरीदी।
जानिए Women’s IPL में टीम कैसे कमाएंगी पैसे ?
IPL पूरी दुनिया में एक बहुत बड़ा स्पोर्ट ब्रांड है और इसमें काफी ज्यादा इनकम होती है और टीम इसमें कई तरह से पैसे कमा सकती है टीमों को हर साल मीडिया राइट्स से 25 करोड़ रुपए मिलेंगे इसके अलावा हर टीम अपनी जर्सी में टाइटल स्पॉन्सर , एसोसिएट स्पॉन्सर , किट स्पॉन्सर और बाकी स्पॉन्सर से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। हर टीम मैदान में लगे होल्डिंग से भी पैसे कमा सकती है।
1 thought on “BCCI ने अनाउंस किया Women’s IPL की 5 टीमों के मालिक”