CSK vs RCB : दोस्तों आईपीएल 2024 आज से शुरू होने वाला है , आज इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईए जानते हैं इस मैचकी प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट ।
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा । चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कल ही मैच के पहले यह अनाउंस किया कि महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौंप दी है यह निर्णय साइंस के लिए काफी चौंकाने वाला था और फैन इसके कयास लग रहे हैं कि शायद यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।वहीं अगर बात करी जाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तो विराट कोहली ने लंबे समय के बाद क्रिकेट में अपनी वापसी कर रहे हैं ।
CSK vs RCB : Pitch Report
ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और यहां कर हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है इसलिए इस बार भी बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद रहेगी।
CSK vs RCB : Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड , रचिन रविंद्र , डेरिल मिचल , अजिंक्य रहाणे , शिवम दुबे , महेंद्र सिंह धोनी , रविंद्र जडेजा , मिचल सैंटनर , महेश तीक्षणा, दीपक चहर , शार्दुल ठाकुर।
बात करी जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन की तो इस बार भी उनकी टीम काफी ज्यादा अच्छी लग रही है ओपनिंग में उनके नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड सचिन रविंद्र के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं देवों कन्वे अभी छोटी चल रहे हैं इसीलिए उनकी जगह रचना रवींद्र ओपनिंग कर सकते हैं वहीं अगर बात की जाए तीसरे नंबर पर तो तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही डेरिल मिचल खेल सकते हैं।
अब अगर हम बात करें मिडिल आर्डर की तो यहां पर हमें यहां पर खुद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा दिखाई देंगे। वहीं अगर हम गिरमरी की बात करें तो इसमें हमें दीपक चाहर और शालू ठाकुर तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे हुई मिचल सैंटनर और तीक्षणा स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे।
Also Read : Anshul Jubli ” King Of Lions ” Biography in Hindi | अंशुल जुबली का जीवन परिचय
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डू प्लेसिस , विराट कोहली , कैमरन ग्रीन , ग्लेन मैक्सवेल , महिपाल लॉमरोर , दिनेश कार्तिक , अनुज रावत , करण शर्मा , आकाशदीप , मोहम्मद सिराज , रीस टॉपले
बात कर जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तो यहां पर हमें विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे , वही नंबर तीन में हमें कैमरन ग्रीन खेलते हुए दिखाई देंगे , बात करी जाए मिडिल ऑर्डर की तो यहां पर ग्लेन मैक्सवेल दिनेश कार्तिक महिपाल लोमरो और अनुज रावत दिखाई देंगे । अब बात करें हम आरसीबी के गेंदबाजों की तो यहां पर मोहम्मद सिराज , रीस टॉपले , आकाशदीप और करण शर्मा खेलेंगे।
CSK vs RCB : Dream 11 Team
- एमएस धोनी
- ऋतुराज गायकवाड
- विराट कोहली
- डेरिल मिचल
- रविंद्र जडेजा
- रचिन रविंद्र
- ग्लेन मैक्सवेल
- कैमरन ग्रीन
- दीपक चहर
- शार्दुल ठाकुर
- रीस टॉपले