हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में हम आपको India vs Australia 1st Test Live अपडेट देंगे।
आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हुई है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेल जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
India vs Australia 1st Test Live : Playing 11 of Both Teams
भारत (India)
- रोहित शर्मा
- के एल राहुल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- श्रीकर भरत
- रविंद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (Australia)
- डेविड वार्नर
- उस्मान ख्वाजा
- मार्नस लाबूषैन
- स्टीव स्मिथ
- मैट रेनशा
- एलेक्स कैरी
- पीटर हैंडस्कॉम्ब
- नाथन लायन
- टॉड मर्फी
- पैट कमिंस
- स्कॉट बोलैंड
India vs Australia 1st Test Live :भारतीय पेसर्स ने ऑस्ट्रेलिया ओपनर्स को जल्दी में किया आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबजाई करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और उनके दोनो ही ओपनर्स काफी ज्यादा जल्दी आउट हो गए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने इंफॉर्म ख्वाजा को lbw आउट कर दिया हालाकि उन्हे अंपायर ने नॉट आउट दिया था लेकिन सही समय पर रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने ख्वाजा को lbw आउट बताया।
मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी शुरुआत की और पारी के तीसरे ओवर में ही खतरनाक डेविड वार्नर को बोल्ड कर दिया , शमी की खतरनाक गेंद ने वार्नर को चारो खाने चित्त हो गए।
India vs Australia 1st Test Live :स्मिथ, लाबूशैन ने संभाली पारी
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही जल्दी ही अपने ओपनर्स को को दिया था , उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर दोनो ही पहले तीन ओवर के अंदर ही आउट हो गए थे और ऑस्ट्रेलिया काफी मुश्किल में था।
लेकिन उसके बाद बैटिंग करने आए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबूशैन ने संभाल कर बल्लेबाजी की और धीरे धीरे साझेदारी बनाई , इन दोनो ने मिलकर 80 रनो की साझेदारी की और लगभग 30 ओवर्स तक भारत को डॉमिनेट किया।
India vs Australia 1st Test Live : रविंद्र जडेजा ने को शानदार वापसी
लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने शुरुआत से ही स्मिथ को परेशान किया लेकिन 36 ओवर में उन्होंने मार्नस लाबूशैन को स्टंप करा दिया। लाबूशैन ने इस पारी में 49 रन बनाए।
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैट रेनशॉ को पहली गेंद में ही आउट कर दिया है और दो गेंद में ऑस्ट्रेलिया के दो लागतार विकेट लिए। स्टीव स्मिथ ने काफी देर तक संघर्ष किया लेकिन आखिर में जडेजा की एक शानदार गेंद में स्मिथ बोल्ड हो गए और 37 रन बनाकर आउट हो गए। अभी एलेक्स कैरी 13 और पीटर हैंसकॉम्ब 20 पर नाबाद खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन पर पांच विकेट है।