आज 14 अक्टूबर को भारत के अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होम जा रहा है आइए जानते हैं India vs Pakistan World Cup 2023 Match Best Fantasy Picks ,Playing 11 and Pitch Report ।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पूरी तरह से भारत में होने वाला है। फैंस का फेवरेट मैच भारत बनाम पाकिस्तान आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 1लाख से ऊपर लोग इस मैच को देखने के लिए आयेंगे। भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने पिछले दोनो मुकाबले जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड 3 मैच जीत कर पहले स्थान पर है।
India vs Pakistan World Cup 2023 Match Opening Ceremony
बीसीसीआई ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए एक ओपनिंग सेरेमनी भी रखी है , मैच से पहले यहां पर रंगारंग कार्यक्रम होगा और कई सारे सितारे परफॉर्म करेंगे। वहीं इनिंग ब्रेक के दौरान हमे नेहा कक्कड़ ,शंकर महादेवन जैसे सिंगर अपना जलवा बिखेरती हुए नजर आएंगे।
Pitch Report : India vs Pakistan World Cup 2023 Match
ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है और यहां पर काफी रन बनने की उम्मीद रहेगी लेकिन इसके साथ बड़ा स्टेडियम और पिच की मदद की वजह से स्पिनर्स को यहां पर काफी ज्यादा मदद रहेगी। पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप में भारत को हराया नहीं है इसलिए भी ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
Playing 11 : India vs Pakistan World Cup 2023 Match
भारत
सुभमन गिल पिछले दो मैच में डेंगू के कारण खेल नही पाए हालाकि कल हमे वो काफी देर तक प्रैक्टिस करते हुए नजर आए और यहां पर उनका बल्ला भी काफी बोलता है इसलिए ईशान किशन की जगह गिल टीम में आयेंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह हमे रविचंद्रन अश्विन भी देखने को मिल सकते हैं।
प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा , सुभमन गिल ,विराट कोहली , श्रेयस अयर , केएल राहुल ,हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा , रविचंद्रन अश्विन ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , जसप्रीत बुमराह ।
पकिस्तान
पाकिस्तान की टीम हमे बिना किसी बदलाव के साथ उतरते हुए दिखाई दे सकती है , फखर जमान की जगह अब्दुल्लाह शफीक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी जगह टीम में पकी हो चुकी है।
प्लेइंग 11– अब्दुल्लाह शफीक ,इमाम उल हक़ , बाबर आजम ,मोहम्मद रिजवान ,सऊद शकील , इद्तेकार अहमद ,मोहम्मद नवाज ,शादाब खान , शाहीन अफरीदी , हैरिस रऊफ ,हसन अली।
Also Read : Pardeep Narwaal Biography In Hindi । परदीप नरवाल का जीवन परिचय
Fantasy/ Dream 11 Team : India vs Pakistan World Cup 2023 Match
विकेटकीपर
- के एल राहुल – भारतीय विकेटकीपर राहुल अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं इसलिए इन्हे आप अपनी टीम में जरूर लीजिए और ये विकेटकीपिंग से भी आपको कुछ अंक देंगे।
- मोहम्मद रिजवान – पाकिस्तान बैटिंग लाइनअप में केवल रिजवान ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और 4 नंबर पर आकर ये आपको काफी सारे अंक दिला सकते हैं इसलिए आप इन्हे टीम में जरूर लीजिए।
बल्लेबाज
- रोहित शर्मा – रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी ज्यादा मजा आता है और पिछले ही मैच में ये शतक लगा करा रहे हैं और इन्हें आप अपनी टीम में जरूर लीजिए।
- विराट कोहली – विराट कोहली भी इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और किंग कोहली को टीम में न लेना आपकी बहुत बड़ी गकती होगी।
- अब्दुल्लाह शफीक – फखर जमान की जगह टीम में आए शफीक एक अच्छे टेक्निकल बल्लेबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी लाए हैं और आखरी मैच में इन्होंने भी शतक जड़ा था इसलिए इन्हे भी अपनी टीम में ले सकते हैं।
- सुभमन गिल – डेंगू के बाद टीम में वापसी कर रहे सुभमन को नरेंद्र मोदी स्टेडियम काफी ज्यादा पसंद हैं और यहां पर आते ही इनका बल्ला आग उगलने लगता है,इसलिए इन्हे आप अपनी टीम में जरूर शामिल कीजिए।
ऑलराउंडर
- रविंद्र जडेजा – ये भारत के ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा का होमग्राउंड हैं और वो अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी से भी कमाल दिखा रहे हैं इसलिए इन्हे भी अपनी टीम में जरूर लीजिए।
- इफ्तेकर अहमद – इफ्तेलार इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तान के मैन स्पिनर से भी ज्यादा अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं इसलिए इन्हे अपनी टीम में जरूर लीजिए।
गेंदबाज
- जसप्रीत बुमराह – जसप्रीत बुमराह अब अपने पुराने रंग में वापस आ चुके हैं और पिछले मैच में फ्लैट पिच पर इन्होंने 4 विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश की है इसलिए इन्हे अपनी टीम में लेने से न भूले।
- कुलदीप यादव – लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप अपनी फिरकी से सभी को नचा रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ इनका रिकॉर्ड भी काफी ज्यादा अच्छा है ऐसलिए आप इन्हे अपनी टीम में जरूर लीजिए।
- शाहीन अफरीदी – पाकिस्तान की एकमात्र उम्मीद शाहीन अफरीदी है और अगर इन्होने शुरुआत में विकेट झटके तो भारत को बैकफुट मेडल सकते हैं इसलिए इन्हे या हैरिस में से किसी एक को अपनी टीम में ले सकते है।
CSK vs RCB 1st Match Playing 11 , Pitch Report and Best Fantasy Picks
CSK vs RCB : दोस्तों आईपीएल 2024 आज से शुरू होने वाला है , आज इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईए जानते हैं इस मैचकी प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट । चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में…
Rituraj Gaikwad Replaces MS Dhoni as CSK Captain : धोनी ने सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौंपी
Rituraj Gaikwad Replaces MS Dhoni as CSK Captain : धोनी ने सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौंपी जी हां अभी एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है की महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौंप दी है । चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खुद अपनी…
MI vs RCB : जानिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की rivalry
MI vs RCB : जानिए IPL की 2 सबसे बड़ी टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की क्या है rivalry मुंबई इंडियंस ने अभी तक IPL में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक बार भी IPL नही जीता है फिर भी इनके पास सबसे बड़ा…