Prashant Veer Biography In Hindi

Prashant Veer Biography
आज हम आपको IPL 2025 में बिके सबसे महंगे भारतीय प्रशांत वीर के जीवन के बारे में सब कुछ बताएंगे

Early Life of Prashant Veer

प्रशांत वीर का जन्म उत्तर प्रदेश के अमेठी में 24 नवंबर 2005 को हुआ था , प्रशांत वीर का पूरा नाम प्रशांत रामेंद्र वीर है , प्रशांत का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था , प्रशांत को बचपन से ही खेल का बहुत शौक था ।

Prashant Veer Early Career

Prashant Veer
Prashant Veer

प्रशांत वीर को क्रिकेट में काफी पहले से ही दिलचस्पी थी , वो बचपन से अच्छा क्रिकेट खेलते थे , लेकिन उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो क्रिकेट में करियर बना सके , उनकी लगन और खेल को देख कर उनके कोच राजीव गोयल ने उनका खर्चा उठाया जिससे प्रशांत को क्रिकेट किट और बाकी सुविधाएं मिली , प्रशांत वीर के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो किसी बड़ी अकादमी में जाके अभ्यास कर सके इसीलिए अपने दोस्त के कहने पर वो राजीव गोयल जी के पास गए , प्रशांत वीर के दोस्त रक्षित गर्ग ने उन्हें बहुत मदद की और वे शुरुआत से ही प्रशांत के साथ रहे और उनका हौसला बढ़ाया ।

प्रशांत के दोस्त रक्षित को उनसे पहले ही उत्तर प्रदेश की टीम में चयन हो गया था लेकिन आखिरी राउंड में प्रशांत बाहर हो गए थे इससे प्रशांत काफी हताश भी हो गए थे z इसके बाद प्रशांत ने आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ के एक कॉलेज में एडमिशन लिया। राजीव गोयल के अनुसार प्रशांत शुरुआत से ही कट और स्वीप अच्छा खेलते थे इसके कुछ समय बाद उनके उत्तर प्रदेश के लिए कुछ बेहर ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और यहां प्रशांत ने दोनों बल्ले और गेंद से काफी प्रभावित किया जिसके बाद उन्हें यूपी का मिलर भी कहा गया

Prashant Veer In UP T20 League

इसके बाद प्रशांत का चयन यूपी लीग के तीसरे सीजन में हुआ और प्रशांत ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया इन्हें यहां पर कप्तानी भी की , इस सीजन में प्रशांत ने 150 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए साथ ही गेंद के साथ 8 विकेट भी चटके ।

इसके बाद उन्होंने अपना ये फॉर्म सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी रखा जहां पे उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से रंग बनाए और मात्र 7 की इकनॉमी से रन दिए इस दौरान वो अंडर 23 के मैच और यहां दोनों जगह खेलते रहे जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश का रविंद जडेजा कहा जाने लगा।

Also Read IPL 2026 Auction : Uncapped खिलाड़ियों ने मचाई धूम

Prashant Veer in IPL Auction 2026

Prashant Veer
Prashant Veer

प्रशांत का जीवन ipl 2026 की ऑक्शन में पूरी तरह बदल गया , प्रशांत के डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.40 करोड़ की बड़ी रकम में खरीद का इतिहास बना दिया , गौरतलब है कि उन्हें रविंद जडेजा की जगह कर ही किया गया है । IPL में चयन होने के बाद प्रशांत ने सबसे पहले अपने दोस्त रक्षित गर्ग को फोन लगाया और वे उन्हें अपने जीवन में एक भाई की तरह मानते हैं।

Pardeep Narwal Biography In Hindi । परदीप नरवाल का जीवन परिचय

Who is Prashant Veer

Prashant Veer is an Indian cricketer and all-rounder who was bought by Chennai Super Kings in the IPL 2026 auction for ₹14.40 crore.

What is Prashant Veer’s age

Prashant Veer was born on 24 November 2005. He is 20 years old as of 2026

Which IPL team bought Prashant Veer

Chennai Super Kings (CSK) bought Prashant Veer in the IPL 2026 auction.

What is Prashant Veer’s IPL price

Prashant Veer was bought for ₹14.40 crore in the IPL 2026 auction.

Why is Prashant Veer called the Ravindra Jadeja of UP

Because of his all-round performances with bat and ball, Prashant Veer is often compared to Ravindra Jadeja.

2 thoughts on “Prashant Veer Biography In Hindi”

Leave a Comment