हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में हम आपको इस ब्लॉग में Women’s IPL में टीमों की नीलामी से जुड़ी हुई हर खबर देंगे।
इस साल होने वाली इस लीग के पहले सीजन में हमे 5 टीम खेलती हुई दिखाई देंगी , आज 23 जनवरी से नीलामी शुरू की जायेगी और BCCI 25 जनवरी को सभी टीमों का नाम उनके होमग्राउंड के साथ अनाउंस करेगा। Women’s IPL की तयारी BCCI काफी जोश के साथ कर रही है इस लीग में टीम खरीदने के लिए 30 बड़ी कम्पनियों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया है और अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनको टीम देगा जो ज्यादा पैसे दे रहे होंगे।
जानिए BCCI को Women’s IPL की एक टीम से कितना फायदा होगा
BCCI इस लीग की एक टीम से काफी ज्यादा पैसे कमाती है और सूत्रों के अनुसार इस लीग से भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक टीम से 490 से 500 करोड़ तक कमा सकती है। पुरुषो की आईपीएल में पिछली बार टीम से BCCI को 7000 करोड़ रुपए तक की कमाई की थी। पांचों टीमों को मिलाकर बोर्ड 2500 करोड़ रुपए तक कमा सकती है।
जानिए Women’s IPL में टीम के होमग्राउंड
BCCI ने अभी सभी इंटरेस्टेड कंपनियों को भारत के 10 वेन्यू बताए है और वो कुछ इस परकार हैं और टीम इन्ही में से अपनी होम ग्राउंड को चुन सकती हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा को कौन कौन सी टीम हमे इस लीग में देखने को मिलती हैं।
- वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई
- डीवाई पाटिल स्टेडियम , मुंबई
- ब्रोबोर्न स्टेडियम , मुंबई
- अरुण जेटली स्टेडम , दिल्ली
- ईडन गार्डन , कोलकाता
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
- एमए चिदंबरम स्टेडियम ,चेन्नई
- चिन्नास्वामी स्टेडियम , बैंगलोर
- अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम ,लखनऊ
- एचपीसीए स्टेडियम , धर्मशाला
- बारासपारा स्टेडियम , गुवाहाटी
- होल्कर स्टेडियम , इंदौर
जानिए क्या होगी Women’s IPL की टीमों की नीलामी की प्रक्रिया
23 जनवरी यानी आज का दिन महिला क्रिकेटर के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि BCCI आज ही टीमों के नीलामी के लिए टीमों से उनकी फाइनल bid मांगेंगी। जिन भी कम्पनी ने BCCI को नीलामी के लिए टेंडर दिया था उन्हें आज 10 बजे से पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपनी बोली या bid देनी होगी।
हालाकि पैसे की बात तो 2 दिन बाद 25 जनवरी को होगी लेकिन आज केवल टेक्निकल bid होगी जिससे BCCI को ये पता चलेगा कि आखिरकार कितने लोग या कम्पनी टीम खरीदने में इंटरेस्टेड हैं।
Also Read : जानिए Women’s IPL से जुड़ी हर जानकारी | Women’s IPL Full Information
जानिए Women’s IPL में टीम खरीदने के लिए कौन कौन लेगा हिस्सा
यह बात तो सभी को पता है को इस नीलामी में से 2 टीम तो भारत के दो सबसे बड़े उद्योगपति अंबानी या फिर आदमी ग्रुप ही खरीदेंगे और रिपोर्ट्स ने ये कन्फर्म किया है कि इस नीलामी में अदानी ग्रुप और रिलायंस ग्रुप दोनो हिस्सा लेंगी।
अदानी ग्रुप ने पिछली बार भी IPL की टीमों की नीलामी में अहमदाबाद की टीम खरीदना चाहा था लेकिन ये हो नहीं सका तो इस बार को पूरा प्रयास करेंगे। अहमदाबाद की टीम सबसे ज्यादा डिमांड में है उसके बाद मुंबई , दिल्ली और बेंगलुरु की टीम भी काफी ज्यादा डिमांड में हैं।
IPL की टीम भी इस Women’s IPL में टीम जरूर खरीदना चाहेगी क्योंकि उनके पास पहले से ही पूरा मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ है और ये उनके लिए बड़ा एडवांटेज है , बात की जाए अगर आईपीएल के मालिकों को तो मुंबई इंडियंस , चेन्नई सुपर किंग्स , रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स टीम खरीदना चाहती हैं।
वहीं अगर उन कंपनी की बात करे जो कि IPL का हिस्सा नही है तो उनमें से हमे Shriram Group, Nilgiri Group , AW Katkuri Group , Apollo Group , Haldiram , Chettinad Cement , JK Cement , Capri Globals , Uday Kotak और Naman Group इस लीग में टीम खरीदने का प्रयास करेंगे।
Conclusion (निष्कर्ष)
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Women’s IPL की टीमों की नीलामी से जुड़ी हर बड़ी अपडेट बताई है , अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई या कोई सवाल आया तो आप जरूर कमेंट करके पूछिए।
What will be women’s ipl Cities ?
वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई
डीवाई पाटिल स्टेडियम , मुंबई
ब्रोबोर्न स्टेडियम , मुंबई
अरुण जेटली स्टेडम , दिल्ली
ईडन गार्डन , कोलकाता
नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद
एमए चिदंबरम स्टेडियम ,चेन्नई
चिन्नास्वामी स्टेडियम , बैंगलोर
अटल बिहारी वाजपेई एकाना स्टेडियम ,लखनऊ
एचपीसीए स्टेडियम , धर्मशाला
बारासपारा स्टेडियम , गुवाहाटी
होल्कर स्टेडियम , इंदौर
What is women’s ipl salary
In This year, Women’s IPL Players base salary varies from 10 lakhs to 50 lakhs
2 thoughts on “Women’s IPL की टीम के लिए आज से शुरू होगी नीलामी”