हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम आपको हाली में Chetan Sharma Sting Operation में हुए खुलासों के बारे में बताएंगे
BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का स्टिंग आपरेशन किया गया है सूत्रों के अनुसार Zee News के एक रिपोर्टर ने उनका स्टिंग ऑपरेशन किया और इसमें उन्होंने कुछ चौकाने वाली बताई है आईए जानते हैं कि उन्होंने क्या क्या बोला
Chetan Sharma Sting Operation : विराट कोहली के लिए ये बोला चेतन शर्मा ने
- चेतन शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी के बारे में भी काफी सारी बात की
- उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने मीडिया से झूठ बोला
- उन्होंने कहा की T20 की कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI ने कोहली से बात की थी
- चेतन शर्मा ने बताया की वो वनडे और T20 क्रिकेट दोनो में ही एक कप्तान चाहते थे
- चेतन शर्मा ने बताया सौरव गांगुली ने विराट को टेस्ट कप्तानी छोड़ने से पहले सोचने को कहा था
- चेतन शर्मा ने कहा की कोहली को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंदर की बाते नहीं बोलनी चाहिए थी
- चेतन शर्मा ने कहा की तभी से सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच अनबन हुई थी
- चेतन शर्मा ने कहा की कुछ खिलाड़ी खेल को अपने आप से छोटा समझते हैं
Chetan Sharma news :चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा के बारे में बोली ये बातें
- चेतन शर्मा ने कहा की रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं
- चेतन शर्मा ने कहा की रोहित शर्मा सबसे ज्यादा हंबल हैं
- चेतन शर्मा ने कहा की रोहित से फोन पर लगातार उनकी बात होती रहती हैं
- चेतन शर्मा ने कहा की अभी रोहित को T20 से बाहर रख कर एक्सपेरिमेंट कर रही है
Chetan Sharma Sting Operation : चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बोली ये बात
- चेतन शर्मा ने कहा की बुमराह ने उनसे पूरी तरह फिट होने का झूठ बोला
- चेतन शर्मा ने बताया की बुमराह श्री लंका दौरे के पहले मैच से ही खेलना चाहते थे
- उन्होंने कहा की दूसरे ही मैच में बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं थे
- उन्होंने कहा की शाम को बुमराह का फोन आया कि वो फिट नहीं है
- उन्होंने बताया की स्कैन में पता चला की बुमराह की चोट बहु गंभीर है ,इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप से ड्रॉप किया
Chetan Sharma Sting Operation :चेतन शर्मा के बाकी खुलासे
- उन्होंने कहा की सभी खिलाड़ी 80% फिट होने पर भी मैच खेलना चाहते हैं
- उन्होंने कहा की टीम में जगह जाने के डर से खिलाड़ी ऐसा करते हैं
- उन्होंने बताया की मैच फिट रहने के लिए इंजेक्शन लिए हैं
- चेतन शर्मा ने कहा की ज्यादातर खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं
- उन्होंने कहा की खिलाड़ी ऐसे इंजेक्शन लेते हैं जो एंटी डोपिंग टेस्ट में नहीं आते
- चेतन शर्मा ने बताया की हार्दिक पंड्या अभी उनसे मिलने भी आए थे
- चेतन शर्मा ने कहा की ईशान किशन की वजह से धवन , पंत और सैमसन का करियर खतरे में हैं
- चेतन शर्मा ने कहा की किसे खिलाना हैं और क्या कैसे करना है ये सेलेक्टर डिसाइड करते हैं
- चेतन इन बताया की 9 लोग मिलकर 2300 से भी ज्यादा खिलाड़ियों को समझते हैं
Also Read :Anshul Jubli ” King Of Lions ” Biography in Hindi | अंशुल जुबली का जीवन परिचय
1 thought on “Chetan Sharma Sting Operation | जानिए चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के सभी खुलासे”