Mumbai Indians IPL 2023 Best SWOT Analysis

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है ,आइए जानते हैं Mumbai Indians IPL 2023 SWOT Analysis

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है , मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल को जीता है। हालाकि मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन काफी ज्यादा खराब गया था इसलिए वो आईपीएल में अच्छी वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Mumbai Indians (MI) IPL 2023 Retained Players

PlayerRole
Rohit SharmaBatsman
Jasprit BumrahBowler
Suryakumar YadavBatsman
Ishan KishanBatsman
Dewald BrevisBatsman
Tilak VarmaBatsman
Jofra ArcherBowler
Tim DavidAll-Rounder
Mohd Arshad KhanBatsman
Ramandeep SinghBatsman
Hrithik ShokeenAll-Rounder
Arjun TendulkarBowler
Tristan StubbsBatsman
Kumar KartikeyaBowler
Jason BehrendorffBowler
Akash MadhwalBowler

Mumbai Indians (MI) IPL 2023 Released Players

PlayerRole
Kieron Pollard (retired)All-Rounder
Anmolpreet SinghBatsman
Aryan JuyalBatsman/Wicket-keeper
Basil ThampiBowler
Daniel SamsBowler
Fabian AllenBowler
Jaydev UnadkatBowler
Mayank MarkandeBowler
Murugan AshwinBowler
Rahul BuddhiBatsman
Riley MeredithBowler
Sanjay YadavAll-Rounder
Tymal MillsBowler

Mumbai Indians IPL 2023 New Signings

PlayerRolePriceCountry
Cameron GreenAll-rounderINR 17.50 croresAustralia
Jhye RichardsonBowlerINR 1.50 croreAustralia
Piyush ChawlaBowlerINR 50 LakhsIndia
Duan JansenAll-rounderINR 20 LakhsSouth Africa
Shams MulaniAll-rounderINR 20 LakhsIndia
Nehal WadheraAll-rounderINR 20 LakhsIndia
Vishnu VinodWK-BatsmanINR 20 LakhsIndia
Raghav GoyalBowlerINR 20 LakhsIndia

Mumbai Indians IPL 2023 Best Playing 11

इस साल जसप्रीत बुमराह हमे खेलते हुए नजर नही आयेंगे ,बात करे अगर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन तो रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन हमे ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं वहीं मिडिल ऑर्डर में हमे ईशान किशन , डिवाल्ड ब्रेविज और सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे।

Mumbai Indians IPL 2023
Mumbai Indians IPL 2023

लोअर मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और टीम डेविड टीम की कमान संभालेंगे। तेज गेंदबाजी का नेतृत्व जोफरा आर्चर करेंगे वहीं पियूष चावला स्पिनर के रूप में टीम में दिखाई देंगे।

PlayerRole
रोहित शर्माबल्लेबाज
ईशान किशनविकेटकीपर
कैमरन ग्रीनऑलराउंडर
डीवाल्ड ब्रेवीसबल्लेबाज
सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज
तिलक वर्माबल्लेबाज
अर्जुन तेंदुलकरऑलराउंडर
जोफरा आर्चरगेंदबाज
पियूष चावलागेंदबाज
कुमार कार्तिकेयगेंदबाज
जेसन बेहरेंडोफगेंदबाज

Also Read : Chennai Super Kings IPL 2023 SWOT Analysis

Mumbai Indians IPL 2023 SWOT Analysis

मुंबई इंडियंस की टीम में इस बार जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे इसलिए ये टीम पहले से ज्यादा कमजोर लग रही है।

Mumbai Indians IPL 2023 Strength

बात की जाए अगर मुम्बई इंडियंस की ताकत की तो इस बार इनकी बैटिंग काफी ज्यादा ताकतवर दिखाई दे रही है , इनकी बल्लेबाजी में काफी ज्यादा गहराई नजर आ रही है , इनके पास ऑलराउंडर की एक फौज नजर आ रही है।

मुम्बई इंडियंस के पास कैमरन ग्रीन और टिम डेविड जैसे खतरनाक ऑलराउंडर हैं , इनके अलावा मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव और डीवाल्ड ब्रेविस जैसे खतरनाक T20 फॉर्मेट के बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा , ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे अच्छे बल्लेबाज भी हैं इसलिए इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की बैटिंग काफी खतरनाक लग रही है।

Mumbai Indians IPL 2023 Weakness

बात करी जाए अगर मुंबई इंडियंस की कमजोरी की तो इस बार उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर लग रही है । जसप्रीत बुमराह के न होने पर मुंबई की गेंदबाजी काफी ज्यादा कमजोर हो गई है , बुमराह लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के पास जेसन बेहरेंडोफ और जोफरा आर्चर के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन दोनो को खिलाना उनके लिए आसान नहीं होगा और उनके पास एक भी अच्छा भारतीय तेज गेंदबाज नहीं है जिसे आईपीएल जैसी लीग का अनुभव हो। स्पिनर्स की बात करी जाए तो इनके पास पियूष चावला , शम्स मुलानी और कार्तिकेय हैं।

Opportunity in Mumbai Indians IPL 2023

इस बार मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों के पास बड़ा नाम बनाने का मौका है अगर मुंबई दो तेज विदेशी तेज गेंदबाजों को खिलाती है तब वो अर्जुन तेंदुलकर को खिलाएंगे और उनके पास अपने पिता का नाम रोशन करने का बड़ा मौका रहेगा।
वहीं अगर बात करे स्पिनर्स की तो शम्स मुलानी , कार्तिकेय और ऋतिक शौकीन के पास बड़ा मौका है ,इन खिलाड़ियों को टीम में पियूष चावला की अच्छी गाइडेंस मिलेगी और आईपीएल में अच्छा करने का पूरा मौका मिलेगा।

Threats for Mumbai Indians IPL 2023

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इस बार कमजोर नजर आ रही है तो अगर जोफरा आर्चर और जेसन बेहरेंडोफ में से कोई भी चोटिल होता है तो मुंबई के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
मुंबई इंडियंस के लिए चोट से झूझना इस आईपीएल में सबसे बड़ी समस्या होगी उनके काफी सारे बड़े खिलाड़ी पिछले कुछ समय में चोटिल रहे हैं।

FAQ’s

Who is the captain of 2023 MI team?

Rohit Sharma

Leave a Comment