India vs Australia 1st Test : भारत ने पहली पारी में बनाए 400 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहले टेस्ट अभी नागपुर में खेला जा रहा है। भारत ने इस सीरीज में अपनी पकड़ पूरी तरह से बना ली है और भारत इस मैच को जीतने का बड़ा दावेदार है।
भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 177 रन पर ही आलाउट कर दिया था , ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबूशैन और स्मिथ ने ही थोड़े रन बनाए बाकी सभी बल्लेबाज बेबस दिखे। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और शमी और सिराज ने 1- 1 विकेट लिए।
India vs Australia 1st Test : भारत ने पहली पारी में बनाए 400 रन
ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के विपरीत भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही और दोनो ओपनर ने अर्धशतकीय साझेदारी भी की। लेकिन टॉड मर्फी ने के एल राहुल ने जल्दी ही आउट कर दिया। चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , श्रीकर भरत और सूर्यकुमार यादव ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन रोहित शर्मा ने एक छोर lar खड़े रहे और शानदार शतक बनाया।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद लगा की भारत इस मैच में थोड़ा पीछे जा सकत है लेकिन फिर रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की , जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर एक बड़ी 88 रन साझेदारी की। तीसरे दिन की शुरुआत में ही टॉड मर्फी की शानदार गेंद ने जडेजा को बोल्ड कर दिया। उसके बाद अक्षर पटेल और शमी ने मिलकर करीब 50 रन और जोड़े। आखिर में अक्षर पटेल ने सिराज के साथ मिलकर टीम को 400 तक पहुंचाया।
India vs Australia 1st Test : युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने की शानदार गेंदबाजी
ऑस्टेलिया की टीम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। बल्लेबाजी में अगर लाबूशैन को छोड़ दे तो पूरी टीम बिलकुल भी प्रभाव नही डाल पाई । ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस मैच में केवल डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन किया है। मर्फी ने अपनी चतुर गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और नाथन लायन से भी अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई।