India defeat Australia by 1 innings and 132 runs : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में 1 पारी और 132 रन से हराया। जी हां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट के तीसरे डिक ही हरा दिया है।
India defeat Australia by 1 innings and 132 runs :पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। मैच के पहले ऑस्ट्रेलियन स्टाफ और एक्सपर्ट ने काफी बड़ी-बड़ी बातें की थी कि इस बार वह भारत के स्पिनर्स के लिए तैयार हैं और उन्होंने कई बार भारतीय पिच को लेकर फालतू बातें बोली। लेकिन भारत में पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पहली पारी में वकीलों ने अपने दोनों ही ओपनस को तेज गेंदबाजों के हाथों से खोया। मोहम्मद सिराज उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और इस पर भी ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने काफी बवाल किया लेकिन उसके तुरंत बाद मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से वार्नर को बोल्ड करके सबका मुंह बंद कर दिया।
लाबूशैन और स्टीव स्मिथ ने कुछ देर तक एक पार्टी जरूर बनाई और भारतीय प्रेस का सामना किया स्टीव स्मिथ ज्यादा देर तक अपनी पारी को आगे नहीं जा सके और रविंद्र जडेजा की एक बॉल पर बोलोगे इसके बाद एलेक्स केरी और पीटर हैंडस्कॉम्ब ने थोड़ा सा अटैक करने की कोशिश की लेकिन वो भी भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी मात्र 170 रन पर आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबूशैन से ने सबसे ज्यादा 49 रन मारे। बात की जाकर भारतीय गेंदबाजों की तो भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए , अश्विन ने 3 और शमी – सिराज ने भी 1-1 विकेट लिया।
India defeat Australia by 1 innings and 132 runs : दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग को देखकर ऐसा लग रहा था कि पिच में गेंदबाजी के लिए ज्यादा मदद है लेकिन भारत ने इस पारी में बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट लिए 70 रनो की शानदार पार्टनरशिप की , इसके बाद भारत ने लागतार विकेट खोए लेकिन रोहित शर्मा एक छोर पर लगातार खड़े रहे और शतक जड़ा।
इस मैच में विराट कोहली , पुजारा , सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत बहुत ही जल्दी आउट हो गए लेकिन उनके बाद भारत के ऑलराउंडर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया , भारत के लिए अश्विन , जडेजा और अक्षर तीनों ने अच्छी बैटिंग की। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अपना अपना अर्धशतक भी बनाया और शमी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 400 तक पहुंचाया।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 100 , रविंद्र जडेजा ने 70 , अक्षर पटेल ने 84 रनो की शानदार पारी खेली। वहीं अगर बात की अजाए ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में केवल टॉड मर्फी ने ही प्रभावित किया उन्होंने इस पारी में अकेले 40 से भी ज्यादा ओवर्स डालते हुए भारत के 7 विकेट झटके।
India defeat Australia by 1 innings and 132 runs : तीसरी पारी
भारत की लीड का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया इस पारी में पूरी तरह से बेबस दिखी। भारत के लिए अश्विन ने शुरुआत से ही खतरनाक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के पास इस पारी में अश्विन का जवाब नहीं था।
भारतीय गेंदबाजों में इस पारी में ऑस्ट्रेलिया को मात्र 91 रन पर ऑलाउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी साझेदारी नही हुई। इस पारी में अश्विन ने 5 , जडेजा ने और शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।