India vs Australia : Border Gavaskar Trophy 2023 में इन Best खिलाड़ियों के बीच जंग

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपको India vs Australia भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच होने वाली जंग के बारे में बताएंगे।

Border Gavaskar Trophy 2023 9 फरवरी से शुरू होने वाली है , भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे से टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ेंगी,दोनो ही देशों के लिए ये एक महत्वपूर्ण सीरीज है , वहीं अगर भारत को World Test Championship का फाइनल खेलना तो हमको ये सीरीज जितनी होगी।

भारत को ये सीरीज जीतने के लिए इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहें डेविड वार्नर , मार्नस लाबूशैन और स्टीव स्मिथ को रोकना होगा और इसके लिए अश्विन का अच्छा परफॉर्म करना बहुत जरूरी है वहीं इन सभी खिलाड़ियों के बीच भी अच्छा खेलने की जंग चलती रहेगी।

Table of Contents

Key Battles in India vs Australia Test Series

इस सीरीज में हमे इन कुछ बड़े बल्लेबाजों की जंग देखने को मिलेगी और जो भी ज्यादा अच्छा खेलेगा उसकी टीम ही ये अहम सीरीज जीतेगी।

Also Read : जानिए Women’s IPL से जुड़ी हर जानकारी | Women’s IPL Full Information

बल्लेबाज बनाम बल्लेबाज

India vs Australia
India vs Australia

डेविड वार्नर बनाम रोहित शर्मा

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर इस समय फॉर्म में आ चुके हैं और दोनो ही विरोधी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं इसलिए इन दोनो के ऊपर टीम काफी ज्यादा डिपेंड करेगी। आइए जानते हैं रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड और वार्नर के भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कैसे हैं

Playerरोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलियाडेविड वार्नर बनाम भारत
Match 718
Innings1434
Runs4081148
HS63*180
Average31.4833.76
10004
5033
4s38141
6s1010
India vs Australia

ऊपर दिए गए stats की बात करे तो डेविड वार्नर का पलड़ा हमे भारी दिख रहा है लेकिन वार्नर जब भारत में खेलने के लिए आते हैं तब उनका यही औसत 24 तक गिर जाता है इसलिए हम इस बैटल में रोहित शर्मा को विजेता मानते हैं।

स्टीव स्मिथ बनाम विराट कोहली

ये दोनो ही खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है और इसलिए इनकी जंग देखना तो लाजमी ही है। ये दोनो ने हाल ही में अपनी फॉर्म को पकड़ा है और इनको रोकना मुश्किल लग रहा है और अब ये देखने दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन बाजी मारेगा|

Playerस्टीव स्मिथ बनाम भारतविराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
Match1420
Innings2836
Runs17421682
HS192169
Average72.5848.05
100-87
5055
4s185190
6s9 5
India vs Australia

अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भारत में भी बेहतरीन है इसलिए इस बैटल में स्टीव स्मिथ विराट कोहली के ऊपर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मर्नस लाबूशैन बनाम चेतेश्वर पुजारा

ये दोनो ही खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए 3 नंबर पर खेलते हैं और जल्दी विकेट गिरने के बाद अपनी टीमों को स्टेबिलिटी देते हैं हालाकि इन दोनो का खेलने का तरीका काफी विपरीत है जहां पुजारा डिफेंसिव रहते हैं लेकिन लाबूशैन आक्रामक अंदाज में खेलना पसंद करते हैं, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनो इस सीरीज में कैसा खेल दिखाते हैं।

Playersमर्नस लाबूशैन बनाम भारतचेतेश्वर पुजारा बनाम ऑस्ट्रेलिया
Match520
Innings1037
Runs4641893
HS108204
Average48.5854.08
10015
50310
4s30208
6s53
India vs Australia

भारत में चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड लाबूशैन के ऊपर भारी पड़ रहा है और लाबूशैन को यहां पर अश्विन और जडेजा को भी फेस करना पड़ेगा इसलिए यहां पर पुजारा इस बैटल को जीत सकते हैं।

गेंदबाज बनाम गेंदबाज

बात करी जाए अगर गेंदबाजी की तो आप टेस्ट क्रिकेट में बिना 20 विकेट लिए बिना जीत ही नहीं सकते हैं इसलिए टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों का सबसे बड़ा योगदान होता है ,भारतीय पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि इन गेंदबाजों में से कौन अपनी टीम के लिए ज्यादा विकेट निकलता है।

India vs Australia
India vs Australia

रविचंद्रन अश्विन बनाम नाथन लायन

जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होता है तो दोनो टीम इन खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा निर्भर रहती हैं और इसलिए इनमे से जो भी ज्यादा अच्छा खेलता है उसकी टीम ही ये सीरीज जीतेगी।

Playerरविचंद्रन अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलियानाथन लायन बनाम भारत
Match1822
Innings3441
Wickets8994
5w57
10w11
India vs Australia

इस सीरीज में इन दोनो के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी इनके आंकड़े भी लगभग एक ही तरह हैं लेकिन भारत में अश्विन के आंकड़े नाथन लायन से ज्यादा अच्छे हैं इसलिए इस बैटल में हमे अश्विन जीतते हुए दिखाई दे सकते हैं।

मोहम्मद सिराज बनाम पैट कमिंस

बात करी जाए तेज गेंदबाजों को तो इनका रोल भी शुरुआती ओवर्स में काफी अहम होगा और इस समय मोहम्मद सिराज ज्यादा बेहतरीन फॉर्म में हैं हालाकि कमिंस के पास सिराज से ज्यादा अनुभव हैं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन अपनी टीम के लिए ज्यादा विकेट निकलता है।

Playerमोहम्मद सिराज बनाम ऑस्ट्रेलियापैट कमिंस बनाम भारत
Match310
Innings618
Wickets1343
5w11
10w00


जॉश हेजलवुड बनाम मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती मैच में मिचल स्टार्क खेलते हुए न दिखाई दे इसलिए मोहम्मद शमी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड को वो काम करना होगा और ये दोनो ही गेंदबाज को अपनी टीम के लिए विकेट निकलने होंगे।

Player Mohammad ShamiJosh Hazlewood
Match815
Innings1528
Wickets3151
5w24
10w00
India vs Australia

जॉश हेजलवुड एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं इसलिए उनका रिकॉर्ड मोहम्मद शमी से ज्यादा अच्छा है और इसलिए वो ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां ज्यादा विकेट ले सकते हैं।

बल्लेबाज बनाम गेंदबाज

उपर के दोनो जंग के बाद अगर बात करे बैट्समैन बनाम बॉलर को तो हमे ज्यादातर स्पिनर ही ज्यादा विकेट लेते हुए दिखाई देंगे इसलिए हमे बैट्समैन के सामने स्पिनर्स को रखा है।

चेतेश्वर पुजारा बनाम नाथन लायन

ये दोनो खिलाड़ी जब भी आमने सामने होते हैं हमेशा ही दर्शको को काफी ज्यादा रोमांच देखेने को मिलता है क्योंकि ये दोनो खिलाड़ी एक दूसरी की कमजोरी अच्छी तरह से जानते हैं।
चेतेश्वर पुजारा बनाम नाथन लायन

Innings28
Balls Bowled1158
Runs Scored521
Wicket10
Not Out18
Dot Balls854
Fours44
Strike Rate 44.49
India vs Australia

विराट कोहली बनाम नाथन लायन

विराट कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं और इनको भी टेस्ट क्रिकेट में पुरानी फॉर्म में आने के लिए नाथन लायन की फिरकी से बचना होगा।

Innings30
Balls Bowled886
Runs Scored510
Wicket 7
Not Out23
Dot Balls554
Fours45
Strike Rate 57.56
India vs Australia

रोहित शर्मा बनाम मिचल स्टार्क

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे लेकिन रोहित हमेशा से ही शुरुआत में ही लेफ्ट हैंड फास्ट गेंदबाज के सामने दिक्कत होती है और उन्हे इस बार स्टार्क से बचना होगा।

Innings19
Balls Bowled212
Runs Scored167
Wicket 3
Not Out16
Dot Balls134
Fours18
Strike Rate 78.79
India vs Australia

डेविड वार्नर बनाम रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए भारतीय पिच में स्ट्राइक बॉलर हैं और वार्नर एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं और अश्विन का इनके सामने रिकॉर्ड भी अच्छा है और इन दोनो के बीच मैच में काफी अच्छी जंग देखने को मिलती है।

Innings23
Balls Bowled431
Runs Scored235
Wicket12
Not Out11
Dot Balls315
Fours24
Strike Rate54.52
India vs Australia

स्टीव स्मिथ बनाम रविचंद्रन अश्विन

स्टीव स्मिथ इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इनको रोकने के लिए अश्विन को अपनी फिरकी जादू जरूर दिखाना होगा

Innings24
Balls Bowled767
Runs Scored487
Wicket6
Not Out18
Dot Balls478
Fours41
Strike Rate63.45
India vs Australia

मार्नस लाबूशैन बनाम रविचंद्रन अश्विन

मार्नस लाबूशैन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खोज हैं जिन्होंने जब से बैटिंग करनी शुरू की तभी से इनको आउट करना काफी मुश्किल रहता है लेकिन पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने इनको काफी ज्यादा परेशान किया था|

Innings6
Balls Bowled184
Runs Scored99
Wicket2
Not Out4
Dot Balls127
Fours8
Strike Rate53.80
India vs Australia

Has Australia ever won in India?

Yes australia also whitewashed india

Who won most matches India vs Australia?

australia

Is Australia better than India in cricket?

Yes they have won more matches against us

क्या ऑस्ट्रेलिया कभी भारत में जीता है?

2004-05

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों से कब हराया था?

4 June 2013 –