India vs Australia 1st Test Pitch :हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमे इस ब्लॉग में हम आपको नागपुर में क्यूरेटर ने द्वारा बनाई अजीब सी पिच के बारे में सारी जानकारी देंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज आज से शुरू होने वाली है आज इस सीरीज का पहला मैच पहला टेस्ट मैच नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा,पहला टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
इस सीरीज के शुरू होने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के रिटायर्ड लेजेंड्स ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिए थे , और उन्होंने मैच शुरू होने के पहले ही पिच के बारे में शुरुआत शुरू कर दी थी और भारत के ऊपर समतल पिच बनाने का दबाव बना रहे थे।
India vs Australia 1st Test Pitch : Nagpur Pitch Report
India vs Australia 1st Test Pitch :नागपुर में हमे इस बार एक अजीब पिच देखने को मिल रही , क्यूरेटर ने पिच के कुछ हिस्से में पानी डाला है जबकि कुछ हिस्से को वैसे ही छोड़ दिया है , जो की काफी ज्यादा चौकाने वाला है।
अगर हमे ध्यान से देखे तो लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज के लिए यहां पर बहुत ज्यादा दिक्कत होने वाली है क्योंकि इस पिच के दोनो ही एंड से लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के ऑफ स्टंप के हिस्से को बहुत ज्यादा सुखा रखा गया है जिससे स्पिनर को बाए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी ज्यादा मदद मिलेगी।


गौरतलब है की ऑस्ट्रेलिया के टॉप 8 बल्लेबाजों में से 6 बाए हाथ के बल्लेबाज है और अब इस पिच में अश्विन , जडेजा और अक्षर उस सुखी पिच का इस्तेमाल का करके कहर ढायेंगे। आप नीचे दी गई फोटोज में देख सकते हैं की कैसे जानबुच कर केवल बाए हाथ बल्लेबाज के लिए पिच को सुखा रखा गया है।
Playing 11
India vs Australia Playing 11 in 1st Test Pitch
भारत
रोहित शर्मा , सुभमन गिल , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव , के एल राहुल , रविंद्र जडेजा , रविचंद्रन अश्विन , कुलदीप यादव / अक्षर पटेल , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज ।
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा , डेविड वार्नर , मार्नस लाबूशेन , स्टीव स्मिथ , ट्रेविस हेड , एलेक्स कैरी , मैट रेनशा , पैट कमिंस , नाथन लायन, टॉड मर्फी , जॉस हेजलवुड।
2 thoughts on “India vs Australia 1st Test Pitch : नागपुर में क्यूरेटर ने बनाई अजीब पिच”