ENG vs RSA 1st ODI Dream 11 Team, Playing 11 and Pitch Report

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में हम आपको इस ब्लॉग में ENG vs RSA 1st ODI Dream 11 Team , Playing 11 और Pitch Report बताएंगे।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है , दोनो ही टीम अब इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है , इंग्लैंड अभी डिफेंडिंग चैंपियन है जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप को जीता था।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 27 जनवरी को Manguang Oval में खेला जाएगा।

इंग्लैंड अभी हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराकर आया है , वहीं वनडे सीरीज की बात की जाए तो पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था और वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड अपनी तैयारी अच्छी से करना चाहेगा। दक्षिण अफ्रीका पिछले वर्ल्ड कप में रन रेट को वजह से बाहर हो गई थी और इनके कप्तान टेंबा बावूमा को भी अब जल्द ही फॉर्म ढूंढने की जरूरत है।

Also Read : Women’s IPL की टीम के लिए आज से शुरू होगी नीलामी

Pitch Report (पिच रिपोर्ट)

ENG vs RSA 1st ODI :ये मैच दक्षिण अफ्रीका के Bloemfontein के Manguang Oval में खेला जाएगा। बात करी जाए यहां की पिच की तो यहां पर बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा मदद होती है लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाज भी यहां पर कारगर साबित हो सकते हैं।

Weather Forecast ( मौसम रिपोर्ट)

ENG vs RSA 1st ODI:Bloemfontein में 27 जनवरी को मौसम ठंडा रह सकता है और ओवरकास्ट कंडीशन बनी रहेंगी और बारिश होने की भी संभावना है इसलिए तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी मदद होगी।

South Africa (दक्षिण अफ्रीका)

ENG vs RSA 1st ODI:दक्षिण अफ्रीका की टीम में एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं वहीं टेंबा बावुमा अपनी फॉर्म को पाने का पूरा प्रयास करेंगे , टीम में इंफॉर्म वेन पार्नेल की वापसी हो सकती है और टीम केवल एक स्पिनर के साथ जा सकती है।

Playing 11 (प्लेइंग 11)

टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक , रैसी वन दर दुस्सें,एडेन मार्क्रम,डेविड मिलर,वेन पार्नेल ,केशव महाराज,लुंगी एनगीडी ,एनरिक नोरक्या ,कागीसो रबाड़ा ,मार्को यानसन।

England (इंग्लैंड)

ENG vs RSA 1st ODI:इंग्लैंड वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है लेकिन पिछली कुछ सीरीज में उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। टीम में जेसन राय और फिल सॉल्ट ओपनिंग कर सकते हैं और रीस टोपले की भी वापसी हो सकती है।

Playing 11 (प्लेइंग 11)

जेसन राय,फिल सॉल्ट,डेविड मलान,हैरी ब्रुक,बेन डकेट ,जॉस बटलर,मोईन अली ,सैम करन
,जोफरा आर्चर ,आदिल रशीद,रीस टॉपले।

Also Read : जानिए Women’s IPL से जुड़ी हर जानकारी | Women’s IPL Full Information

ENG vs RSA 1st ODI
ENG vs RSA 1st ODI Team

ENG vs RSA 1st ODI Dream 11 Top Fantasy Picks

जॉस बटलर – इंग्लैंड के कप्तान बटलर अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इन्होंने दक्षिण अफ्रीका T20 लीग में भी अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इसलिए आप इन्हे अपनी टीम में लेकर कप्तान बना सकते हैं।


एडेन मार्क्रम – मार्क्रम दक्षिण एक अहम बल्लेबाज है और मिडिल ऑर्डर में इनका फॉर्म अच्छा चल रहा है ,इसलिए इन्हे भी आप अपनी टीम में जरूर शामिल कीजिए।


एनरिक नोरक्या – दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोरक्या अपनी तेज धारदार गेंदबाजी से सभी को परेशान कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका लीग में भी इन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं इसलिए आप इन्हे अपनी टीम में जरूर लीजिए।


सैम करन – इंग्लैंड के युवा और प्रतिभावान ऑलराउंडर पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद तगड़ी फॉर्म में चल रहे हैं और शुरुआती ओवर में विकेट लेने के बाद निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं इसलिए आप इन्हे अपनी टीम का वाइस कप्तान भी बना सकते हैं।


आदिल रशीद – इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर दक्षिण अफ्रीका लगाए में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और नीच के ओवर्स में आकर रन गति को रोकते हुए महत्वपूर्ण विकेट भी निकलते हैं, इसलिए आप इन अपनी टीम में जरूर शामिल कीजिए।

ENG vs RSA 1st ODI First Dream 11 Team

विकेटकीपर – क्विंटन डी कॉक ,जॉस बटलर
बैट्समैन – एडेन मार्क्रम ,हैरी ब्रुक,डेविड मिलर ,फिल सॉल्ट
ऑलराउंडर – सैम करन ,वेन पार्नेल
बॉलर – एनरिक नोरक्या ,जोफरा आर्चर ,लुंगी एनगीडी

कप्तान विकल्प – जॉस बटलर , एडेन मार्क्रम , क्विंटन डी कॉक।
उपकप्तान विकल्प – हैरी ब्रुक , डेविड मिलर , वेन पार्नेल , सैम करन।

ENG vs RSA 1st ODI Second Dream 11 Team

विकेटकीपर – जॉस बटलर
बैट्समैन – जेसन राय , हैरी ब्रुक, रैसी वन दर दुस्सेँ , डेविड मिलर
ऑलराउंडर – मोईन अली , सैम करन , वैन पार्नेल
बॉलर – जोफरा आर्चर , आदिल रशीद , लुंगी एनगीडी

कप्तान विकल्प – सैम करन , हैरी ब्रुक , डेविड मिलर|
उपकप्तान विकल्प – आदिल रशीद , जेसन राय , लुंगी एनगीडी|

Eng vs RSA 1st ODI

Leave a Comment