Anshul Jubli ” King Of Lions ” Biography in Hindi | अंशुल जुबली का जीवन परिचय

आज हम आपको अंशुल जुबली का जीवन परिचय |” King Of Lions ” Anshul Jubli Complete Biography in Hindi के बारे में सारी जानकारी देंगे।

अंशुल जुबली एक भारतीय एमएमए फाइटर हैं और भारत की तरफ से UFC का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, लंबे समय से संघर्ष करके उन्होंने इस सफलता को पाया है।

अंशुल जुबली व्यक्तिगत जानकारी (Anshul Jubli Personal Information)

नाम (Name)अंशुल जुबली
दूसरा नाम ( Stage Name)King of Lions
जन्म (Birth)13 जनवरी , 1995
आयु (Age)28
गृहनगर (Hometown)उत्तरकाशी, उत्तराखंड
राशि (Zodiac Sign )मकर राशि / Capricorn
पसंदीदा खेल ( Favourie Sports)क्रिकेट , एमएमए
पसंदीदा खिलाड़ी ( Favourite Player )MS Dhoni , Virat Kohli , Conor McGregor
Anshul Jubli Personal Information

अंशुल जुबली की शारीरिक जानकारी (Anshul Jubli Physical Stats)

लंबाई (Height)183 सेंटीमीटर
वजन (Weight)71 किलो
पहुंच (Reach)175 सेंटीमीटर
Weight ClassLightweight
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
Anshul Jubli Physical Stats

अंशुल जुबली का सफर (Anshul Jubli Career )

अंशुल जुबली को अब UFC का कॉन्ट्रैक्ट मिल चुका है और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी लंबा संघर्ष और सफर तय किया है आइए जानते हैं अंशुल का अब तक का सफर

Anshul Jubli King of Lions
Anshul Jubli King of Lions

अंशुल जुबली की शुरुआत ( Starting of Anshul Jubli)

अंशुल जुबली , भारत के उत्तराखंड के उत्तरकाशी के रहें वाले हैं। अंशुल जुबली पहले गणित के टीचर हुआ करते थे , लेकिन वो अपने पिताजी से काफी ज्यादा प्रभावित थे , अंशुल के पिता BSF ( बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवान थे और उन्हे भी अपने पिता की तरह ही बनना था।
शुरुआत में बचपन में अंशुल का वजन थोडा ज्यादा था और इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा चिढ़ाया जात था और इसी के बाद अंशुल ने स्पोर्ट्स खेलना शुरू कर दिया और उन्होंने फिट रहने के लिए फुटबाल और बाकी स्पोर्ट्स खेलने शुरू कर दिए।

अंशुल तब CDS की तैयारी कर रहे थे और जाने के लिए उनको एक कॉम्बैट स्पोर्ट चुना ताकि उनकी ट्रेनिंग अच्छे से होती रहे , लेकिन काफी सारे स्पोर्ट्स देखने और खेलने के बाद उन्हे एमएमए काफी ज्यादा पसंद आया , उनके अनुसार एमएमए में हर चीज की ट्रेनिंग होती है।

कॉम्बैट स्पोर्ट्स में अंशुल की शुरुआत ( Staring Journey of Anshul in Combat Sports)

अंशुल ने अपने कैरियर की शुरुआत उनके ही घर के पास एक MMA जिम से की थी जहां पर उन्होंने एमएमए के लिए पहली क्लास ली थी , हालाकि उन्हे वहां पर थोड़ी मदद ही मिली लेकिन उसके बाद उन्हें ये पता लग गया को उनको यही करना है और उन्होंने ज्यादा लगन से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी।

उन्होंने खुद से ही रिसर्च करके इस खेल के बारे में ज्ञान प्राप्त किया और अपने ऊपर मेहनत की और उसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर Crosstrain Fight Club में जाकर ट्रेल क्लास ली। उन्होंने बताया की वहां पर जाकर उन्हें यह बात पता चली की उन्हे अभी भी बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है , उन्होंने बताया की वो वहां पर समझ नही पर रहे थे की सब उन्हे कैसे सबमिट कर रहा रहे थे , इसके बाद उन्होंने Jiu – Jitsu की प्रैक्टिस शुरू की और उसके बाद उन्होंने वापस पीछे मुड़कर नही देखा।

Anshul Jubli Amateur Career


अंशुल जुबली में अपने इस सफर में 13 बार जीत हासिल को और उन्हे अभी तक कोई नहीं हरा सका , इनमे से 7 जीत उनके शुरुआती तीन सालों में आईं थी जबकि बाकी 6 केवल छह महीनों के टाइम में आई थी जिससे पता चलता है की अंशुल अब इस खेल के लिए काफी ज्यादा सीरीयस हैं।

अंशुल के अनुसार ये दौर काफी ज्यादा कठिन था और ये समय ही सबसे मुश्किल होता है क्योंकि यहां पर एक दिन में 2 से 3 फाइट हो सकती थी और अगर आपको लगातार खेलना है तो अपनी फिटनेस पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना होगा। अंशुल ने ये भी कहा की Amateurs के साथ कभी कभी सही तरह से बर्ताव नहीं किया जाता लेकिन उन्हें प्रोफेशनल कैरियर में जाने के पिए ये सब करना पड़ता है।

Turning Point of Anshul Jubli Career

जब अंशुल को विदेश में एक फाइट खेलने का मौका मिला ये उनकी 13वी लड़ाई होती।ये फाइट उनके लिए एक बड़ा मौका था जिससे वो अपने देश का नाम रोशन कर सकते थे लेकिन फाइट के तुरंत पहले उन्हें पता चला कि दुसरा फाइटर पूरी तरह से सही वजन पर ना होने की वजह से उनकी फाइट कैंसल हो गई , इसके बाद अंशुल कासी ज्यादा दुखी और नाराज हुए , उन्होंने बताया की देहरादून वापस लौटने के बाद भी वो इसके बारे में सोचते रहे।

अंशुल ने उस फाइट के लिए अपने एक दोस्त से 1 लाख रुपए उधार लिए थे , अंशुल एक मैथ्स के टीचर भी थे उन्होंने एक बार की सोचा को सब छोड़कर वापस मैथ्स बढ़ाकर अपना कर्ज चुकाए लेकिन उन्होंने एक बार फर्ज ट्रेन शुरुकी और अपना हौसला गिरने नहीं दिया।

Call From Alan Fernandes

इसके बाद अंशुल ने Matrix Fight Night Amateur के कार्ड में आने के सभी प्रयास किए और लगातार अपनी वीडियो और फाइट्स प्रमोशन को भेजी और एक दिन उन्हे Alan Fernandes से कॉल आया । Alan ने अंशुल से पूछा कि वो अभी एक फाइट के लिए रेडी हैं इसके जवाब में अंशुल ने जा कहा और कहा की उन्हे सिर्फ एक मौका चाहिए वो किसी के साथ भी फाइट करने को तैयार हैं।

अंशुल सोच रहे थे उन्हें अभी भी एक Amateur फाइटर से फाइट करनी है लेकिन उनकी फाइट Sanjeet Budhwar के साथ है। अंशुल ने बताया की संजीत उनके फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं और बहुत ही अच्छे फाइटर भी हैं।अंशुल ने कहा की उन्हे अपने ऊपर पूरा भरोसा था उन्होंने अपने हेड कोच सिद्धार्थ सिर को फोन करके बात की और उनसे बात की और फिर फाइट के लिए गए।

इसके बाद अंशुल ने कभी भी मुड़कर नही देखा अंशुल ने अपने प्रोफेशनल डेब्यू में ही संजीत को हराया और उसी प्रमोशन में उन्होंने दो और फाइट भी जीती और वहां के सबसे बेहतरीन फाइटर बन गए।

Anshul Jubli Journey to UFC Contract


अंशुल जुबली ने Road to UFC टूर्नामेंट को जीतकर Lightweight कैटेगरी में UFC के कॉन्ट्रैक्ट को पा लिया है और वो UFC में जाने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं उनका सपना आने वाले समय में UFC में वर्ल्ड चैंपियन बनना है।उन्होंने फाइनल में इंडोनेशियन फाइनल को दूसरे राउंड में आसानी से हराकर इस टूर्नामेंट को जीता।

Anshul Jubli UFC Career

Anshul Jubli First Fight in UFC

अंशुल जुबली ने 21 अक्टूबर को ufc में खेलने वाले पहले भारतीय बने । अंशुल की पहली फाइट एक अनुभवी खिलाड़ी माइक ब्रीडन के साथ थी। बात करी जाय अगर इस फाइट की तो पहले राउंड में अंशुल ने अच्छी शुरुआत की और लगातार पंच के साथ पहले राउंड अंशुल ने अपने नाम कर किया वहीं अगर बात की जाए दूसरे राउंड की तो यहां भी अंशुल ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया लेकिन आखिर के कुछ क्षणों में माइक ब्रीडन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अंशुल को रोककर रखा। अंशुल ने दो राउंड जीत चुके थे और जीत की तरफ बढ़ रहे थे अब आखिरी और तीसरे राउंड में माइक ब्रीडन ने अजीब तरीके से अंशुल का ध्यान भटकाते हुए लगातार मुक्के जड़े जिससे अंशुल सम्भल न सके और नाक आउट हो गए । माइक के अजीबोगरीब भौंकने और अलग अलग तरीकों से अंशुल दबाव में आ गए और अपनी पहली फाइट हार गए।

Anshul Jubli Next Fight in UFC

Anshul Jubli
Anshul Jubli

अंशुल जुबली की अगली फाइट किलियन स्लाविक (Quillan Salkilld) के साथ ऑस्ट्रेलिया में UFC 312 मे होगी ये फाइटर भी ऑस्ट्रेलिया से निकला हुआ एक कमाल का खिलाड़ी है और ये फाइट अंशुल की आज तक की सबसे कठिन लड़ाई हो सकती है क्योंकि वो 7 मैच लगातार जीत चुके हैं। ये मैच 9 फरवरी 2025 को होगा।

Anshul Jubli Stats

ResultRecord,OpponentMethodEventDateRoundTimeLocation
Loss7-1-0Mike BreedenKO/TKOUFC 294October 21 , 2023R3Abu Dhabi , UAE
Win6-0-0Jeka SaragihKO/TKORoad to UFCFebruary 4, 2023R23:44Las Vegas, U.S
Win5-0-0Kim Kyung PyoDecisionRoad to UFCOctober 23, 2022R35:00Abu Dhabi, UAE
Win4-0-0Mohammad MahmoudianSubmissionMFN 6September 24, 2021R12:17Dubai
Win3-0-0Srikant SekharDecisionMFN 5December 15, 2020R35:00Dubai
Win2-0-0Rajith ChandranKO/TKOMFN 4February 28, 2020R14:44Dubai
Win1-0-0Amit Raj KumarDecisionMFN 3December 20, 2019R35:00Mumbai, India
Win0-0-0Sanjeet BudhwarDecisionMFN 2June 29, 2019R35:00Mumbai, India
Anshul Jubli Stats

FAQ’s

Is there any Indian in UFC?

Bharat Kandare was the first Indian MMA fighter to feature in the Ultimate Fighting Championship (UFC).
But Now Anshul Jubli who won Road to UFC tournament Finals will represent India In UFC In lightweight division

Who is the king of lion UFC?

Anshul jubli

What category is Anshul Jubli?

Lightweight

Who is the Indian girl in MMA ?

Ritu Phoghat

Anshul Jubli Age

29

Anshul Jubli Next Fight

Anshul Jubli

Quillan Salkilld

जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जानिए सीएसके बनाम आरसीबी की बेस्ट Dream 11 टीम जानिए सीएसके के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11
जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज जानिए T 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जानिए सीएसके बनाम आरसीबी की बेस्ट Dream 11 टीम जानिए सीएसके के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11